हिसार : भाटला में शरारती तत्वों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा की खंडित, गांव में तनाव का माहौल

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )
जातीय विवादों के लिए चर्चित गांव भाटला में डॉक्टर अंबेडकर पार्क में गत रात्रि बाबा साहब डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। बाबा बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की सूचना के बाद गांव के अनुसूचित जाति समाज में रोष फैल गया तथा पार्क में सुबह से ही काफी संख्या में अनुसूचित जाति समाज के लोग इकट्ठा हो गए। गांव में प्रतिमा खंडित किए जाने की सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर, एसएचओ थाना सदर हांसी व भाटला चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने प्रतिमा खंडित किए जाने से रोषित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
आरोप : जानबूझकर प्रतिमा को खंडित किया
इस घटना की सूचना मिलने पर नेशनल अलायंस फाॅर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अनुसूचित जाति के ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। शिकायतकर्ता अजय भाटला, विकास भाटला, अमिताभ दहिया, गुलाब सिंह, भीम सिंह, सुनील दहिया, पवन कुमार ग्रेवाल, प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि डॉक्टर अंबेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा को जानबूझकर कर खंडित किया गया है तथा शिकायत में यह भी कहा गया कि गांव में 2017 से जातीय तनाव चल रहा है तथा अनुसूचित जाति समाज के साथ लड़ाई झगड़े करने की नियत से यह करतूत की गई है।
नई मूर्ति की स्थापना करवाई जाएगी
मौके पर पहुंचे डीएसपी विनोद शंकर ने कहा कि इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा तथा प्रशासन द्वारा पार्क में नई मूर्ति की स्थापना करवा दी जाएगी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अनसुचित जाति के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी नितिका गहलोत से मिलकर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने तथा गांव में सम्मान बाबा साहब की दूसरी प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखेगा अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो गांव का अनुसूचित समाज लघु सचिवालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS