शरारती तत्वों ने उखाड़ा मंत्री का लगाया पत्थर, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद फिर लगाया

उकलाना (हिसार) : सोमवार को हिसार जिले के हल्का उकलाना के गांव सरसाना में चबूतरे के निर्माण का पत्थर लगाने और हटाने को लेकर दिनभर चर्चाओं का दाैर चलता रहा। ज वह पत्थर लगाया था वह पीपल के पेड़ के पास रखा हुआ मिला। यह फोटो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हुआ । बताया जा रहा है जिस स्थान पर पत्थर लगाया गया था उससे ग्रामीण नाराज थे और पत्थर को उखाड़ कर दूसरे स्थान पर लगा दिया। इसके उपरांत फिर से पत्थर को मंत्री के आदेशों से बाहर लगवाया गया।
जब इस विषय पर गांव के सरपंच प्रियंका शर्मा से बात करनी चाही तो उनके प्रतिनिधि बसेशर दत्त से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह बाहर हैं और जैसे उनको जानकारी मिली है कि गांव में चबूतरे का पत्थर लगाया गया था और कुछ शरारती तत्वों द्वारा उतार दिया गया था। ग्रामीणों में इस बात का रोष था कि वह पत्थर मंदिर की दीवार पर लगा दिया था और लेकिन बाद में लगाए जाने की सूचना मिली है। जबकि दोनों पत्थर लगे हुए स्थानों की फोटो सोशल मीडिया पर दिन भी वायरल होती रहीं।
वहीं जब इस विषय पर राज्यमंत्री अनूप धानक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पत्थर किसी ने नहीं हटाया है, शरारती तत्वों द्वारा यह झूठे फोटो वायरल किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS