भाजपा MLA असीम गोयल के होर्डिंग पर लिखे आपत्तिजनक शब्द, विधायक ने कही थी देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात

भाजपा MLA असीम गोयल के होर्डिंग पर लिखे आपत्तिजनक शब्द, विधायक ने कही थी देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात
X
चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने सेक्टर 9 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उद्यम सिंह चौक के पास बने क्यू शैल्टर पर लगे होर्डिंग पर किसी ने विधायक असीम गोयल की फोटो पर आपत्तिजनक अपशब्द लिख दिए हैं।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

हरियाणा के अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल के होर्डिंग पर आपत्तिजनक अपशब्द दिखने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने सेक्टर 9 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उद्यम सिंह चौक के पास बने क्यू शैल्टर पर लगे होर्डिंग पर किसी ने विधायक असीम गोयल की फोटो पर आपत्तिजनक अपशब्द लिख दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर यह हरकत की है। इसी आधार पर अब पुलिस ने शिकायत पर अनजान आरोपी के खिलाफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के साथ भादंसं की धारा 504 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की धरपकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस की माने तो जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह यह बोलते दिखाई दे रहे हैं कि हम ही सब मिलकर हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे। वीडियो अंबाला में आयोजित हुई महाराणा प्रताप की जयंती का बताया जा रहा है जिसमें वह हज़ारों की भीड़ से हिन्दू राष्ट बनवाने की हामी भरवाते भी नज़र आ रहे हैं। इससे कुछ दिनों पूर्व भी असीम गोयल सुरेश चव्हाणके के साथ हिन्दू राष्ट्र बनाने की कसम खाते भी नजऱ आए थे जिसको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था और देशभर की मीडिया में ये मामला सुर्खियां बन गया था।


Tags

Next Story