बदमाश हुए बैखौफ : होमगार्ड जवान का अपरहण कर बेल्ट से पीटा, जबरदस्ती पेटीएम से 40 हजार ट्रांसफर करवाए

बदमाश हुए बैखौफ : होमगार्ड जवान का अपरहण कर बेल्ट से पीटा, जबरदस्ती पेटीएम से 40 हजार ट्रांसफर करवाए
X
अब पीड़ित ने शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपितों को दबोचने के लिए कैमरे खंगाल रही है।

रोहतक। बदमाशों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे। शहर में तैनात एक होमगार्ड जवान का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वह उसे सुनसान एरिया में एक कमरे में ले गए। जहां बेल्ट से उसका गला घोंटने का प्रयास किया गया। उससे मारपीट कर उसका मोबाइल अनलॉक करवाया और जबरदस्ती उसके पेटीएम से 40 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

अब पीड़ित ने शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपितों को दबोचने के लिए कैमरे खंगाल रही है। थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में मोनू निवासी अजायब ने बताया कि वह पाॅवर हाउस नजदीक सुखपुरा चौक पर होम गार्ड की नौकरी करता है। उसकी ड्यूटी का समय श्याम 5 बजे से रात को 1 बजे तक होता है। वह ड्यूटी के बाद बाइक पर अपने मकान पर जेपी कालोनी आता है। 16 नवम्बर की रात को वह ड्यूटी के बाद कमरे पर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर आए चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। एक आरोपित उसकी बाइक पर बैठ गया और उसे थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। वह धमकी देने लगा कि वह जहां का नाम लें, बाइक चुपचाप ले चलो।

सुनसान जगह पर घोंटा गला

वह उसे एक सुनसान जगह कमरे में ले गए, जहां गले में अपनी बेल्ट डालकर गला घोंट दिया। वह बचाव के लिए चिल्लाने लगा। इसी दौरान तीन अन्य लड़कों ने उसे चमड़े की बेल्ट से मारपीट की। इसके बाद उसका मोबाइल फोन अनलॉक करवा कर कई ट्रांजेक्शन कर ली। इसके बाद फोन वापस दे दिया। आरोपितों ने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह अपने भाई को बुलाया और फिर पीजीआई भर्ती हुआ। इसके बाद उन्हें पता चला कि बदमाशों ने उसके मोबाइल से पेटीएम से कमलजीत को चार सौ रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास किया लेकिन पैसे नहीं गए। इसके बाद पेटीएम से एक हजार रुपये उमेश सुहाग के पास भेजने का प्रयास किया, जो नहीं जा पाए। इसके बाद पेटीएम से 40 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story