हिसार : बदमाशों ने फ्यूचर मेकर के सीएमडी का पता पूछा, भतीजे से बोले - अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे

हिसार। गांव सीसवाल में गाड़ी में सवार तीन बदमाशों ने फ्यूचर मेकर के सीएमडी राधेश्याम का पता पूछते हुए उसके भतीजे से रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे। इस मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में फ्यूचर मेकर के सीएमडी राधेश्याम के भतीजे सुंदर उर्फ रविंद्र निवासी सीसवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपनी ढाणी में जा रहा था। इस दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी उसके पास आकर रुकी। गाड़ी में कुल 3 लोग सवार थे उनमें से दो युवक उतरे और पूछा कि राधेश्याम कहां है। इस पर मैंने उन्हें कहा कि राधेश्याम को जेल में है। मैंने पूछा कि आप कौन हो तो बोले कि हमारे नाम से क्या लेना है हम दुतरावाली पजांब के बड़े बदमाश है। हमें पैसे चाहिए इतना कहकर हमें देख लेने व जान से मारने की धमकी देकर चले गए ।
बता दें कि ऑनलाइन पैसे डबल करने के मामले में सितंबर 2018 में फ्यूचर मेकर के सीएमडी राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जेल में है। राधेश्याम पर धोखाधड़ी के आधा दर्जन से अधिक केस हरियाणा के साथ देश के दूसरे राज्यों में भी दर्ज हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS