बदमाशों ने फिल्म प्रोड्यूसर से मांगी रंगदारी, कहा- दो खोखे दे या शहर छोड़ दे

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
शहर के निवासी एक फिल्म प्रोड्यूसर से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पहले तो प्रोड्यूसर से फोन पर सप्ताहभर के भीतर दो खोखो का इंतजाम करने को धमकी दी। प्रोड्यूसर ने रिस्पॉन्स नहीं दिया तो बदमाश हथियार लेकर उनके ऑफिस में पहुंच गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 6 थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात जगबीर सिंह के साथ हुई है। जगबीर सिंह नेहरू पार्क के रहने वाले हैं। इनका प्रोफेशन फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन का है। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं। सूर्य नगर में सूर्य प्रॉपर्टी के नाम से इनका ऑफिस है। पुलिस को दी शिकायत में जगबीर सिंह का कहना है कि गत 23 मई की रात 9 बजे वह चंडीगढ़ में शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा एक सप्ताह का टाइम है। या तो दो खोखो का इंतजाम कर ले, वरना शहर छोड़ दे। रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। बकौल जगबीर, उन्हें लगा कि यह कॉल किसी ने मजाक में की है। इसलिए नजरअंदाज कर दी। फिर वह चंडीगढ़ से मुंबई चले गए। रविवार दो जुलाई को मुंबई से दिल्ली आए। इस दौरान रात करीब 9 बजे सूर्य नगर स्थित मेरे ऑफिस के कर्मचारी अजय का फोन आया।अजय ने कहा कि सर अभी दो नकाबपोश लड़के ऑफिस में आए थे। हमने उनसे पूछा कि आप कहां से आए हो तो वे हथियार दिखाते हुए बोले कि अपने मालिक को बता देना हम आए थे। धमकी देकर चले गए।
जगबीर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वे दोनों लड़के वही हैं, जिन्होंने 23 मई की रात को फोन पर रंगदारी मांगी व जान से मारने की धमकी दी थी। उन्हें बदमाशों से जान का खतरा है। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, सेक्टर 6 थाना पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिस नंबर से कॉल की गई थी उसका की डिटेल चेक की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर यह वारदात सुलझा ली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS