धर्मनगरी में बदमाशों के हौसले बुलंद, तीन लोगों को तेजधार हथियार से हमला कर मार डाला

कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी में गत रात्रि बदमाशों ने अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम देकर तीन लोगों की हत्या कर दी। वारदातों से धर्मनगरीवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना में पुलिस को दी शिकायत में हरदेव सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई 43 वर्षीय अमरजीत सिंह अपने गांव साहनी फार्म किरमच से गत मंगलवार की शाम को घर से अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने निजी काम के लिए साहनी फार्म डेरा से कुरुक्षेत्र के लिए गया था। जब वह रात करीब 10 बजे तक घर पर नही पहुंचा तो उसके भतीजे फरमान ने उसे बताया कि उसके पापा अभी तक घर पर नही आए है। उसका फोन भी बंद आ रहा है। उसके बाद वह और उसका छोटा भाई सुखदेव सिंह व पड़ोसी बलजिन्द्र सिंह एक प्राइवेट गाड़ी में लेकर हम तीनों अमरजीत सिह की तलाश में कुरुक्षेत्र की तरफ निकल लिए। जब हम रात लगभग साढ़े 11 बजे किरमच रोड एनआईटी गेट के सामने पहुंचे तो वहां पर हमें एक व्यक्ति जिसने अपना नाम मलकीत सिंह मिला जिसने बताया कि उसने एनआईटी गेट के सामने एक व्यक्ति को खून से लथपथ पड़ा देखा है व स्कूटी उसके पास खड़ी हुई थी। जब वे तीनों भी एनआईटी गेट के समीप पहुंचे तो देखा कि एक सफेद रंग की स्कूटी व एक व्यक्ति जिसने लोयर पहना हुआ था बाकी शरीर से नंगा था जो गेस्ट हाउस के सामने पक्का नाला में पड़ा हुआ था। व्यक्ति को मोबाइल की लाइट जलाकर देखा जो वह अमरजीत पाया। जिसके गले पर तेजधार हथियार का कट लगा हुआ व सिर व पेट के बाईं तरफ चोट के निशान दिखाई दिए।
हरदेव सिंह ने बताया कि उसका भाई पहले भी कई बार गेस्ट हाउस में आता जाता रुक जाता था। उसे पूरा यकीन है कि कल भी शाम को आते हुए उसका भाई अमरजीत गेस्ट हाउस में गया है। हरदेव सिंह ने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस में रहने वाले अंकित, अंकुश व मनोज ने मिलकर किसी बात को लेकर उसके भाई अमरजीत के साथ लड़ाई झगड़ा करके तेजधार हथियार से गला पर व अन्य शरीर पर वार करके चोटे मारकर हत्या की है और हत्या करने के बाद लाश व स्कूटी को खुर्द बुर्द करने की नियत से होटल के सामने बने पक्के नाले मे फेंका है। पुलिस ने इस संदर्भ में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही दूसरे मामले में विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई 23 वर्षीय पवन कुमार मजदूरी काम करता है। उसका भाई मंगलवार सुबह सात बजे मजदूरी के लिए गया था। मंगलवार रात को उसे किसी ने फोन पर बताया कि उसके भाई को लछमण कालोनी चौक के पास किन्ही तीन लडंकों ने चोटें मार दी थी और उसको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मे ले आये है। जब वह अपने परिवार के साथ अस्पताल में पहुंचा तो डाॅक्टर ने बताया कि पवन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शिकायत मेंं विक्रम ने आरोप लगाया कि रेलवे लाइन पर शराब का खुर्दा चलाने वाले तीन लड़कों ने पहले तो उसके भाई पवन कुमार को सिर में ईंट मारी और बाद में पेट वा छाती में चाकू मार दिया। विक्रम ने तीनों अज्ञात लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तीसरे मामले में गांव अमीन में रविकांत का शव मिला है। मृतक के शरीर पर निशान मिले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS