Video Viral : स्कूल से बच्चे को लेने गए दंपति पर बदमाशों ने रॉड से किया हमला, लोग बने रहे तमाशबीन

Video Viral : स्कूल से बच्चे को लेने गए दंपति पर बदमाशों ने रॉड से किया हमला, लोग बने रहे तमाशबीन
X
हमले में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बदमाश मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

जगाधरी के संत थॉमस स्कूल से अपने बच्चे को लेने गए दंपति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान हमला करते हुए लोगों की किसी ने वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान हमले में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बदमाश मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक गांव पंजेटो निवासी अमित पंडित दोपहर के वक्त अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चे को संत थॉमस स्कूल से लेने के लिए गया था। इस दौरान जैसे ही अमित की पत्नी कार से उतर कर बच्चे को लेने स्कूल में गई तो वहां पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर पहुंचे पांच-छह बदमाशों ने अमित की गाड़ी पर रॉडों व अन्य हथियार से हमला कर दिया। जिससे अमित की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। इसके बाद आरोपितों ने अमित को गाड़ी से नीचे उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। बदमाशों के आतंक का यह सिलसिला करीब पांच छह मिनट तक चलता रहा। वहीं, सड़क पर चलने वाले लोग तमाशबीन होकर यह सब कुछ देखते रहे। मगर इसी बीच किसी ने वारदात की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को पहुंचता देख आरोपित मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर तंग गलियों से होते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

मामले में की जा रही है जांच

मामले की जांच कर रहे सिटी एसएचओ सुभाष चंद ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। मगर इससे पहले आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में मामला रंजिशन लग रहा है।

Tags

Next Story