जींद : नरवाना में बदमाशों ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का तोड़ा ताला, रुपये नहीं लगे हाथ तो ले गए सामान

हरिभूमि न्यूज. जींद
नरवाना बस अड्डा के सामने बीती रात चोरों ने सर्व ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ कर दो एसी तथा प्रिंटर को चोरी कर लिया। चोरों ने बैंक की सेफ तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सेफ में 13 से 14 लाख रुपये की राशि बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर एएसपी कुलदीप सिंह, शहर थाना प्रभारी रामनिवास, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नरवाना बस अड्डे के सामने जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर बने सर्व ग्रामीण बैंक के शटर का बीती रात चोर ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। चोरों ने वहां से दो स्पलिट एसी तथा प्रिंटर को चोरी कर लिया। साथ ही चोरों ने बैंक में रखी सेफ को भी काटने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके चलते सेफ में रखी 13 से 14 लाख रुपये की राशि बच गई। चोरी की घटना का उस समय पता चला जब सुबह स्टाफ बैंक में पहुंचा। उन्होंने शटर पर लगे ताले को कटा हुआ पाया। अंदर से एसी तथा प्रिंटर गायब मिले और सेफ के साथ छेड़छाड़ पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कुलदीप सिंह पुलिसबल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। बैंक में रात्रि का गार्ड भी नहीं है। हैरानी इस बात की है कि भारी भरकम शटर को उठाने के लिए चाबी की जरूरत पड़ती है, बावजूद इसके चोर ताला काट कर शटर को उठाने में कामयाब हो गए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने बैंक मैनेजर विकास की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि फिलहाल बैंक मैनेजर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है और अन्य तकनीकों का सहारा लेकर चोरी की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS