जजपा की कलानौर हल्का अध्यक्ष से बदमाशों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक
जेजेपी कलानौर की हल्का अध्यक्ष से फोन पर बदमाशों द्वारा दस लाख की रंगदारी मांगी गई है। हल्का अध्यक्ष ने सिटी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हल्का अध्यक्ष संतोष अहलावत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शास्त्री नगर कालोनी में रहती हैं। रात करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आई। उन्होंने फोन रिसीव किया तो सामने से किसी अनजान व्यक्ति ने कहा कि 10 लाख रुपये का बंदोबस्त कर लेना। अगर बंदोबस्त नहीं हुआ तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। हल्का अध्यक्ष ने मना कर दिया कि उनके पास इतने रुपये नहीं है। आरोपित ने धमकी दी कि चाहे अपना घर बेचो, लेकिन रुपए तो देने ही पड़ेंगे । इसके बाद आरोपित ने फोन काट दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच जारी
हल्का अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- देशराज सिंह, एसएचओ सिटी थाना रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS