बदमाशों ने घर में घुसकर मां के सामने बच्चे की गर्दन पर रखा हथियार, फिर दिया ऐसी वारदात को अंजाम

बदमाशों ने घर में घुसकर मां के सामने बच्चे की गर्दन पर रखा हथियार, फिर दिया ऐसी वारदात को अंजाम
X
नारनौल के गांव नांगल पीपा में आधी रात को एक मकान में कुदकर कमरे का दरवाजा खटखटाया। महिला ने पति के होने की आशंका से दरवाजा खोल दिया। बाहर तीन बदमाश अंदर घुसे और हथियार के बल पर छह साल के बेटे को पकड़ा।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

नारनौल के गांव नांगल पीपा में आधी रात को एक मकान में कुदकर कमरे का दरवाजा खटखटाया। महिला ने पति के होने की आशंका से दरवाजा खोल दिया। बाहर तीन बदमाश अंदर घुसे और हथियार के बल पर छह साल के बेटे को पकड़ा। फिर कहा कि या तो अलमारी की चाबी दे दो वरना बेटे को जान से मार देंगे। महिला ने अलमारी की चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी में रखे आभूषण निकाल लिए। इसके बाद पहने हुए गहने महिला से मांगे। विरोध करने पर महिला के सिर पर चोट मारी और वह गहने भी उतारकर ले गए। पीडिता की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने अज्ञात पर आईपीसी की धारा 153ए,380 के तहत केस दर्ज किया है।

गांव नांगल पीपा वासी महिला प्रिया ने शिकायत में बताया कि उसका पति अशोक कुमार गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है। वह घर पर बच्चों के साथ सो रही थी। सोमवार रात करीब सवा 12 बजे किसी ने मकान में घुसकर कमरे का दरवाजा खटखटाया। सोचा कि पति आ गया है तो कमरे का दरवाजा खोल दिया। सामने तीन आदमी थे और कमरे के अंदर घुस गए। उनमें से एक के पास चाकू, दूसरे के पास हथियार भी थे। एक ने मुंह दबा दिया। दूसरे ने छह साल के बेटे आदित्य को पकड़कर कहा कि या तो अलमारी की चाबी दे दो नहीं तो बेटे को जान से मार देंगे। डर के मारे अलमारी की चाबी दे दी तो उन लागों ने अलमारी में रखे चांदी के पायजेब, 10-12 चांदी के सिक्के, सोने की कड़ी, दो चुड़ी सोने की, कान में पहने वाले टॉप्स निकालने के लिए कहा।

मना करने पर बदमाशों ने सिर में लकड़ी की चोट मारी। फिर कानों से टॉप्स निकाल लिए गए। फोन स्विच बंद करके बेड के नीचे डाल दिया और कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। फिर दीवार कूदकर भाग गए। किसी तरह फोन बेड के नीचे से निकाला और उसे ऑन करके पड़ोसी को कॉल की। पड़ोसी आए और फिर पुलिस को बुलाया गया। चोट लगने की वजह से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Tags

Next Story