बदमाश एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जाने की कर रहे थे तैयारी, हूटर बजा तो उठाया ये कदम

बदमाश एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जाने की कर रहे थे तैयारी, हूटर बजा तो उठाया ये कदम
X
एटीएम (ATM) से कैश चोरी होने का अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस (Police) फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

बदमाशों ने बुधवार तड़के 4 बजे अशोका चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) का एटीएम गाड़ी से उखाड़ लिया, लेकिन इस दौरान हूटर बजने से वह एटीएम छोड़कर फरार हो गए। एक बड़ी वारदात होने से टल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले के अनुसार,कई बदमाश रात को स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने चैन की मदद से एटीएम को उखाड़ लिया। वह एटीएम को गाड़ी में ले जाने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक हूटर बज गया।पुलिस के डर से बदमाश मौके से फरार हो गए।


सुबह सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम को अंदर रखवाया। एटीएम से कैश चोरी होने का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इससे पहले भी सेक्टर 1 और 2 सहित सांपला में भी एटीएम लूटपाट की कई वारदातें हो चुकी हैं। आए दिन हो रही इन वारदातों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठा दिए हैं।

Tags

Next Story