कैथल में पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने मचाया आंतक : साधु -संतों से मारपीट कर डेरे से नकदी व ज्वेलरी लूटी

कैथल में पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने मचाया आंतक : साधु -संतों से मारपीट कर डेरे से नकदी व ज्वेलरी लूटी
X
यह मामला गांव जसंवती और नौच के बीच स्थित बाबा मस्तनाथ के डेरे का है। बदमाश अलग अलग तरीकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे है। पुलिस प्रशासन के हाथ अभी तक खाली है।

कैथल : एक बार फिर लूट गिरोह ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाया है। गांव जसंवती में चार बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर डेरे में डाका डालने का काम किया है। पुलिस वर्दी में आकर बदमाशों ने साधु संतों के साथ मारपीट की और डेरे से नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

यह मामला गांव जसंवती और नौच के बीच स्थित बाबा मस्तनाथ के डेरे का है। बता दें कि रात करीब 1.30 बजे डेरे में बदमाश पुलिस की वर्दी में आते हैं और खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर पहले डेरे के अंदर घुसते हैं और फिर साधुओं पीटते है और उनको बंधक बनाकर डेरे से ज्वेलरी तथा नकदी लेकर फरार हो जाते हैं। इसके साथ ही बदमाश डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा डीवीआर अपने साथ ले जाते हैं।

बता दें कि कैथल ये घटनाएं पिछले बीते एक साल में धार्मिक स्थल पर यह पांचवी बार लूट की घटना सामने आई है। इससे पहले भी लूटरों ने जिले के अलग अलग डेरों को लूटने का कार्य किया है। बदमाश अलग अलग तरीकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे है। पुलिस प्रशासन के हाथ अभी तक खाली है।

पुलिस के इस सुस्त रवैया के कारण कैथल तथा आसपास के ढेरों में रहने वाले साधुओं में दहशत का माहौल है। इस घटना से पहले कई बार साधु समाज डेरों की सुरक्षा को लेकर डीसी तथा एसपी से गुहार लगा चुके हैं परंतु आज तक भी उनके ढेरों को पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं करवा पाई। इसलिए लगातार यह घटनाएं जारी हैं।

अब देखना होगा कि कैथल में हुई इस पांचवी में लूट की घटना को कैथल पुलिस कब तक ट्रेस कर पाती है या फिर पहले चार लूट की घटनाओं में ये लूट की घटना जुड़ जाएगी और पुलिस बदमाशों को पकड़ने के नाम पर ऐसे ही आश्वासन पर आश्वसन देती रहेगी।

Tags

Next Story