भगवान के घर में लूट : महंत को बंधक बनाकर मंदिर से लाखों रुपये ले गए बदमाश, सीसीटीवी भी उखाड़े

हरिभूमि न्यूज : जींद
नरवाना के टोहाना मार्ग पर खेतों में बने आहिल्या मंदिर से बीती रात बदमाशों ने महंत को बंधक बनाकर चार लाख दस हजार रुपये की नगदी, जेवरात व अन्य सामान को लूट लिया। यहां तक की बदमाश मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर को उखाड़ तथा महंत का फोन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नरवाना शहर से दूर खेतों में टोहाना रोड पर आहिल्या का मंदिर बना हुआ है। जिसकी देखरेख महंत सूरजनाथ करते हैं। बीती रात मंदिर परिसर में कुत्ते भौंकने की आवाज सुनकर महंत बाहर निकला तो पांच व्यक्तियों ने उसे काबू कर लिया और पूरे मंदिर की तलाशी ली। जिसके दौरान बदमाश मंदिर से चार लाख दस हजार रुपये की नगदी, सोना, चांदी के जेवरात को निकाल लिया। बदमाशों ने मंदिर में लगी एलईडी, सीसीटीवी कैमरों तथा डीवीआर को उखाड़ लिया।
बदमाशों ने मंदिर में खड़ी मंहत की दो गाड़ियाें की तलाशी भी ली बाद में बदमाश महंत को कमरे में बंद कर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना का मंगलवार को उस समय पता चला जब श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे। उन्होंने महंत को कमरे से बाहर निकाल, घटना की सूचना पुलिस को दी। बाद में शहर थाना प्रभारी धर्मबीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। महंत सूरजनाथ की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि मंदिर आबादी से दूर खेतों में बना हुआ है। सुबह सूचना मिलने पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मंहत की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS