बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर फायरिंग कर रुपये लूटे

बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर फायरिंग कर रुपये लूटे
X
गांव सुलखा निवासी महेंद्र सिंह ने गांव धारण में शराब का ठेका खोला हुआ है। रविवार रात को वह अपने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति वीरसिंह के साथ दो बाइकों पर सवार होकर ठेका से एक लाख 34 हजार रुपए की नकदी जेब में डालकर गांव की ओर लौट रहा था इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी-शहाजापुर मार्ग पर गांव खरखड़ी के बस स्टॉप पर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश बाइक सवार शराब ठेकेदार (Liquor contractor) पर दो फायर कर 1.13 लाख रुपए लूट ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश शाहजहांपुर की ओर भाग गए। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़ पाये। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव सुलखा निवासी महेंद्र सिंह ने गांव धारण में शराब का ठेका खोला हुआ है। रविवार रात को वह अपने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति वीरसिंह के साथ दो बाइकों पर सवार होकर ठेका से एक लाख 34 हजार रुपए की नकदी जेब में डालकर गांव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान गांव खरखड़ी के बस स्टॉप के समीप सुलखा गांव की तरफ से सफेद रंग की स्विफ्ट वीडीआई कार आई तथा बाइकों के आगे लगाकर रुकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही कार में बैठे छह में से तीन नकाबपोश बदमाशों ने उतर कर उन पर पिस्तौल तान दी तथा नकदी की मांग करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने हवा में दो फायर कर दिए। इकसे बाद जेब में रखे एक लाख 13 हजार सौ रुपए छीन लिए। शोर मचाने पर बदमाश कार में सवार होकर शाहजहांपुर की ओर भाग गए।

सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। भाड़ावास गांव चौकी पुलिस ने ठेकेदार महेंद्र की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बदमाशों की तलाश जारी: एसएचओ

रामपुरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story