दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे रुपये, सफीदों बैंक से दो लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था बाइक सवार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे रुपये, सफीदों बैंक से दो लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था बाइक सवार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
X
शहर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सफीदों के गैस एजेंसी रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने पहले बाइक सवार युवक को धक्का देकर गिराया। फिर उस से दो लाख रुपये की नगदी छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों तथा सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंच गया और युवकों का पीछा किया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।

गांव उरलाना कलां निवासी जसवंत ने शनिवार दोपहर को सफीदों के एक्सिस बैंक से दो लाख रुपये की राशि निकलवाई थी। उसने राशि अपने भतीजे जजप्रीत को देकर गांव के लिए रवाना कर दिया और खुद शहर में कार्य के लिए चला गया। जजप्रीत जब माल गोदाम रोड पर पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने धक्का मार कर जजप्रीत को नीचे गिरा दिया। गनीमत यह रही कि जसप्रीत को ज्यादा चोट नहीं आई। जिसके बाद युवक जसप्रीत से दो लाख रुपये की राशि छीन कर उरलाना कलां की तरफ फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से जजप्रीत ने घटना की सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर युवकों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।

जजप्रीत ने बताया कि उन्होंने खेतीबाड़ी के लिए दवाइयां खरीदी हुई थी। जिनका भुगतान किया जाना था। उसके चाचा जसवंत ने राशि को निकलवाया था। जिसे लेकर वह गांव की तरफ बाइक पर जा रहा था। जब वह माल गोदाम रोड से उरलाना की तरफ जाने वाले लिंक रोड की तरफ जा रहा था तो उसी दौरान पीछे से बाइक सवारों ने उसे धक्का दे गिरा दिया और राशि छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने जब माल गोदाम रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें दोनों बाइक सवार युवक दिखाई दिए। जजप्रीत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया लेकिन युवकों का सुराग नहीं लगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story