जींद : बदमाशों ने शराब ठेका पर हमला कर सेल्समैन से की लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात

जींद : बदमाशों ने शराब ठेका पर हमला कर सेल्समैन से की लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात
X
घायल सेल्समैन को सामान्य अस्पताल (General Hospital) लाया गया जहां उसकी हालात गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव कहसून शराब सब बैंड में बीती रात कुछ युवकों ने अंदर घुसकर सेल्समैन (salesman) पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। शराब सब बैंड में घुसे युवक गल्ला व कुछ शराब (Alcohol) उठाकर फरार हो गए। घायल सेल्समैन को सामान्य अस्पताल (General Hospital) लाया गया जहां उसकी हालात गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। शराब सब बैंड में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। उचाना थाना पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है।

गांव खटकड़ निवासी राजेंद्र पड़ोसी गांव कहसून स्थित शराब सब बैंड पर सेल्समैन का कार्य करता है। बीती रात राजेंद्र शराब सब बैंड में सोया हुआ था। उसी दौरान खिड़की के रास्ते से रॉड से युवकों ने अंदर लगे ताले को तोड़ दिया और अंदर घुस गए। पहले युवकों ने सेल्समैन राजेंद्र पर रॉड तथा हैंडपंप की हत्थी से वार किए। जिसके बाद युवकों ने शराब सब बैंड में तोड़फोड़ भी की। जाते समय युवक शराब सब बैंड से शराब व नकदी वाले गल्ले को उठाकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की संख्या चार बताई गई। घटना के बाद राजेंद्र ने फोन से संपर्क साध ठेकेदारों तथा पुलिस को बताया। जिनके द्वारा राजेंद्र को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया कि गल्ले में नकदी कितनी थी और लूटपाट करने वाले युवक कौन थे। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव कहसून स्थित शराब सब बैंड में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी लगे हुए हैं। लूटपाट तथा सेल्समैन पर किए गए हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें बदमाश राजेंद्र पर बेरहमी से रॉड तथा हत्थी से वार कर रहे हैं। राजेंद्र युवकों का मुकाबला भी करता है। यहां तक की एक युवक को नीचे गिराने में कामयाब हो जाता है लेकिन उसके साथी राजेंद्र पर टूट पड़ते हैं। जिसके बाद युवक फरार हो जाते हैं।

उचाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शराब सब बैंड में लगे सीसी टीवी में वारदात कैद हो गई है। फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। शराब सब बैंड में घुस हमला करने वाले युवकों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। शराब सब बैंड से कितनी राशि गायब हुई इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

Tags

Next Story