Rewari में बदमाशों के हौसले बुलंद, सर्राफ की दुकान और एक घर को बनाया निशाना, नकदी व आभूषण ले गए

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
नांगल मूंदी में चोरों ने एक सर्राफ की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पड़ोस के एक मकान से भी हजारों रुपए नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। मौका मुआयना करने के बाद थाना खोल पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया।
रेवाड़ी के अजय नगर में रहने वाली राजेश की नांगल मूंदी में मनीष ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उसने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि वह शाम को दुकान बंद करने के बाद अपने घर रेवाड़ी आ गया था। सुबह जब दुकान पर गया, तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। शटर का कुंदा भी उखाड़ा हुआ था। उसने अंदर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ मिला। चोर उसकी दुकान से 700 ग्राम चांदी व सोने के कई आइटम चोरी कर ले गए। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, तो पड़ोस में रहने वाले सुरेश ने बताया कि चोर उसके मकान से भी नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
हजारों रुपये के कॉपर वायर चोरी :
रेवाड़ी- नारनौल रोड पर राव गोपाल देव चौक के निकट से चोर एक सबमर्सिबल पंप की दुकान का शटर उखाड़कर हजारों रुपये के कॉपर वायर चोरी कर ले गए। पुलिस शिकायत में यादव नगर निवासी शीशपाल ने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान पर गया, तो पड़ौसी चाय वाले ने बताया कि उसकी दुकाद का पीछे का शटर उखड़ा हुआ है। उसने दुकान खोलकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर करीब 1 क्विंटल तांबे का स्क्रैप व 2 क्विंटल तांबे के तारों की क्वाइलें चोरी कर ले गए। रामपुरा पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS