पानीपत में दिनदहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर घर में की लूटपाट

पानीपत में दिनदहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर घर में की लूटपाट
X
तीनों ने खुद को हाउस टैक्स डिपार्टमेंट से होने के बारे में बताया। इसके बाद तीनों ने बदमाश घर में रखी नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद सुदेश ने जैसे तैसे स्वयं को बंधन से मुक्त किया और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।

पानीपत : पानीपत के प्रकाश नगर निवासी बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और घर में रखी चार लाख रूपये की नगदी और करीब 12 लाख रूपये कीमत के सोने आदि से बने जेवर लूट कर फरार हो गए।

वहीं थाना तहसील कैंप को दी शिकायत में 65 वर्षीय सुदेश रानी ने बताया कि उसका बेटा जुगनू और पुत्र वधू सोमवार को अपने अपनी नौकरियों पर गए हुए थे। वह घर पर वह अकेली थी। दोपहर साढ़े 11 बजे एकाएक घर में तीन युवक घुसे। तीनों ने खुद को हाउस टैक्स डिपार्टमेंट से होने के बारे में बताया। इसके बाद सुदेश ने उन्हें बैठने के लिए कहा तो वह बोले कि नहीं आंटी आप ही बैठो, आप बुजुर्ग हैं। जैसे ही सुदेश कुर्सी पर पर बैठी तो बदमाशों ने सुदेश का मुंह दबा दिया और एकाएक तीनों ने उसके कुर्सी से कपड़ों पर चुन्नी की मदद से हाथ पैर बांध दिए। सुदेश ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने जेब से पिस्तौल दिखा कर हत्या की धमकी दी। हत्या के भय में सुदेश ने हर जानकारी बदमाशों को दे दी। तीनों बदमाश घर में रखी नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद सुदेश ने जैसे तैसे स्वयं को बंधन से मुक्त किया और पडोसियों को घटना की जानकारी दी।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना तहसील कैंप व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची। शहर भर में पुलिस को सचेत कर लुटेरों की तलाश की गई। गुरूद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता चला कि तीनों लुटेरे एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। लुटेरे जहां हेलमेट पहने हुए थे, वहीं मुंह पर कपडा बाधा हुआ था और हाथों में ग्लव्स पहने हुए थे। इधर, पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों पर स्नेचिंग के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल व डॉग स्वायड से भी जांच करवाई है।

Tags

Next Story