तोशाम में बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान से लूटे गहनें, पड़ोसी दुकानदार को मारी गोली

तोशाम में बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान से लूटे गहनें, पड़ोसी दुकानदार को मारी गोली
X
चारों नकाबपोश व्यक्ति हथियार लिए हुए बताए जा रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय एक देशी पिस्तौल ज्वेलरी की दुकान में ही छोड़ गए। मौके से चार खोल भी बरामद हुए हैं।

तोशाम। रविवार शाम चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मेन चौक में स्थित एक ज्वैलरी की दुकान से 7-8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। लूट के दौरान हंगामे में पड़ाेसी दुकानदार को गोली लगी है। घायल को हिसार ले जाया गया है। घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल और चार खोल बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रविवार शाम करीबन पौने सात बजे एक कार में सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने मैन चौक में स्थित गुरुजी ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर सोने- चांदी के जेवरात लूट लिए। वारदात के दौरान दुकान में हंगामा देख पड़ोसी दुकानदार भी मौके पर पहुंचे तो नकाबपोश युवकों ने गोलियां चला दी। जिसमें पड़ोसी दुकानदार करीबन 40 वर्षीय सुनील को पेट में गोली लगी है। चारों नकाबपोश व्यक्ति हथियार लिए हुए बताए जा रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय एक देशी पिस्तौल ज्वैलरी की दुकान में ही छोड़ गए। मौके से चार खोल भी बरामद हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जयसिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस आसपास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

लूट की वारदात होते देख पड़ोसी दुकानदार भाग कर ज्वैलरी की दुकान पर पंहुचे। इस दौरान हंगामे के चलते नकाबपोश लूट को अंजाम देते हुए गोलियां चलाकर भाग निकले। घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल दिखाई दिया। बाजार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

Tags

Next Story