जींद : बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदों से एक लाख की नगदी और मोबाइल लूटे

जींद : बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदों से एक लाख की नगदी और मोबाइल लूटे
X
घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लूटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव धडौली तथा भिडताना के बीच बुधवार शाम को बाइक सवार तीन युवकों ने असलहा के बल पर फाइनेंस कंपनी के दो नुमाइंदों से एक लाख रुपये की नगदी तथा उनके मोबाइल फोन को लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लूटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।

पटियाला चौक स्थित आरबीएल फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदे जींद निवासी जोनी, नरवाना निवासी विशाल बुधवार को गांव धडौली तथा आसपास के इलाके में राशि कॉलेक्शन करने गए हुए थे। शाम को दोनों बाइक पर सवार होकर एक लाख रुपये की कॉलेक्शन राशि के साथ गांव भिडताना की तरफ जा रहे थे। गांव धडौली तथा भिडताना के बीच बाइक सवार तीन युवकों ने असलहा के बल पर उन्हें काबू कर लिया और एक लाख रुपये की नगदी वाला बैग तथा उनके मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

राहगीरों के सहयोग से दोनों ने घटना की सूचना फाइनेंस कंपनी तथा पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लूटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पिल्लूखेडा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि फाइनेंस कंपनी नुमाइंदों से लूट की सूचना मिलते ही पूरे इलाके को घेर लिया गया था। पुलिस टीमें लगातार बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story