जींद : बाइक सवार बदमाशों ने दो फिलिंग स्टेशनों पर की लूट, फायरिंग में सेल्समैन बाल-बाल बचे

हरिभूमि न्यूज. जींद
बीती रात लुटेरों ने गांव उझाना तथा खटकड़ में दो फिलिंग स्टेशनों को निशाना बनाते हुए असलहा के बल पर हजारों रुपये की नगदी को लूट लिया। लुटेरों के हमले से दो सेल्जमैन घायल हो गया। लुटेरों ने फायरिंग भी की जिसमें फिलिंग स्टेशन पर दूसरा सेल्जमैन बाल-बाल बच गया। लुटेरों ने फिलिंग स्टेशनों में तोड़ फोड़ भी की। जिला में दो स्थानों पर हुई फिलिंग स्टेशनों पर लूट के बाद व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगाया। बताया जाता है कि उन्हीं लुटेरे युवकों ने कैथल जिले के कलायत में भी फिलिंग स्टेशन पर लूटपाट की है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
बीती रात उझाना फिलिंग स्टेशन पर गांव ढुंढवा निवासी सुमित तथा सोनू सेल्जमैन मौजूद थे। मध्य रात्रि के बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे। तीनों युवकों ने अपने चेहरे ढांपे हुए थे। नीचे उतरते ही उन पर झपट पड़े। एक युवक ने सोनू पर कुल्हाडी से वार कर दिया। जिसमें सोनू घायल हो गया। दूसरे युवक ने असलहा दिखाते हुए नगदी की मांग की। जब उसने देने से मना किया तो युवक ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया और 65 हजार की राशि लूट कर फरार हो गए। उधर, गांव खटकड़ के निकट फिलिंग स्टेशन पर मालिक गांव खटकड़ निवासी कृष्ण तथा सेल्जमैन पंकज मौजूद थे। उसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए और मारपीट कर 12 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जाता है कि पहले युवकों ने गांव उझाना व फिर कलायत व इसके बाद खटकड़ फिलिंग स्टेशन पर वारदात को अंजाम दिया है।
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि लुटेरे बाइक सवारों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया गया है। आसपास क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। इन्हीं युवकों ने उझाना के साथ कलायत में भी फिलिंग स्टेशन पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS