बाइक सवार बदमाशों ने जूनियर लेक्चरर को गोली मारकर 40 हजार लूटे

बाइक सवार बदमाशों ने जूनियर लेक्चरर को गोली मारकर 40 हजार लूटे
X
हरियाणा राज्य के जिंद जिला की नई अनाज मंडी के मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जूनियर लेक्चरर को गोली मारकर 40 हजार रुपये लूट लिए। लेक्रचरर को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल किया। जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

हरियाणा राज्य के जिंद जिला की नई अनाज मंडी के मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जूनियर लेक्चरर को गोली मारकर 40 हजार रुपये लूट लिए। लेक्रचरर को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल किया। जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ लूटपाट, हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामलो कलां में कार्यरत जींद के रामनगर निवासी राजकुमार बुधवार शाम को अपने छोटे भाई सुरेंद्र की नई अनाज मंडी के पास स्थित कबाड़ी की दुकान पर गया हुआ था। देर शाम को वह दुकान के गल्ले में रखी 40 हजार रुपये की नकदी को बैग में डालकर दुकान को बंद करने लगा।

इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और नकदी की डिमांड की। जब तक राजकुमार कुछ समझ पाता तो इसी दौरान बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने पिस्तौल से गोली चला दी और गोली राजकुमार के पांव में लगी। इसके बाद नकदी के बैग को लेकर जुलाना की तरफ फरार हो गए।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और गोली लगने से घायल हुए राजकुमार को नागरिक अस्पताल में दाखिल किया। जहां पर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। लेकिन स्वजन उसे पीजीआई की बजाए निजी अस्पताल में ले गए। रोहतक रोड चौकी प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Tags

Next Story