Murder in Sonipat : घर पर सोए युवक की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, मृतक दिल्ली में सीपीडब्ल्यूडी में नौकरी करता था

गन्नौर। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत गांव राजपुर में सोते समय युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित (24 साल) दिल्ली में अपने पिता की मृत्यु के बाद उनकी जगह पर सीपीडब्ल्यूडी में नौकरी करता था। रोजाना की तरह वह रात को घर में ऊपर के कमरे में दरवाजा खोलकर सोया हुआ था। शनिवार की सुबह जब वह नीचे नहीं आया तो परिजन उठाने के लिए पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ा हुआ था । परिजन रोहित को लहुलूहान हालत में देख सन्न रह गए। परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी । सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गन्नौर के ACP आत्माराम भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी वारदात की सूचना दी।
हत्या का सुराग लगाने के लिए पुलिस परिजनों से बात कर रही है। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी संदीप कुमार व सीआईए की टीम मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है, रात के समय बदमाशों कब रोहित की गोली मारकर हत्या इसकी भनक आसपास के लोगों और परिजनों को तक को नहीं हुई। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था । फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS