Breaking News : रोहतक में बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

Breaking News : रोहतक में बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत
X
बदमाशों ने चारों को बारी-बारी से सिर में गोली मारी। बबलू, संतोष और रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई। नेहा घायल है और उसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रोहतक के विजय नगर में बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सास, बहु और बेटे की हत्या कर दी। जबकि घायल लड़की को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती करवाया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है।


पुलिस जानकारी के अनुसार विजय नगर( थाना शिवाजी कॉलोनी) में प्रदीप बबलू उम्र 45 साल इसकी पत्नी बबली उम्र 40 साल इसकी बेटी तमन्ना उम्र 17 साल व इसकी सास रोशनी उम्र 60 साल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिसमें प्रदीप उर्फ बबलू उसकी पत्नी बबली व सास रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई और घायल लड़की तमन्ना उर्फ नेहा मलिक को पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से लोग दहशत में है।

प्रदीप का पुत्र अभिषेक कोचिंग सेंटर से वापस आया तो बार-बार घंटी बजाने के बाद भी गेट नहीं खोला। अभिषेक ने पड़ोसी के घर से सीढ़ी लगाकर घर में घुसा तो ऊपर वाले कमरे से खून बाहर निकल रहा था। उसे शोर मचाकर चाचा नन्हे और पड़ौसियों को बुलाया। इस कमरे का सेंट्रल लॉक लगा हुआ था। लॉक तोड़ा तो पैर तले की जमीन खिसक गई। संतोष और रोशनी लहूलुहान मूत पड़ी हुई थी और नेहा तड़प रही थी। नीचे कमरे में जाकर देखा तो चारपाई पर बबलू पहलवान का शव पड़ा था। चारों के सिर में गोली मारी गई थी।

Tags

Next Story