बहादुरगढ़ : ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर 40 लाख के आभूषण चुरा ले गए बदमाश

बहादुरगढ़ से झज्जर मोड पर एक ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर करीब 40 लाख रुपए कीमत के आभूषण चुरा लिए गए हैं। वीरवार सुबह वारदात का पता लगते ही झज्जर पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम भी मौके पर पहुंचे। विभिन्न टीमें गठित कर आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
शहर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की बड़ी वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। रतन ज्वेलर्स के साथ वाली निर्माणाधीन दुकान में से सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे। इसके बाद डेढ़ टन वजनी तिजोरी तोड़कर सोने और चांदी आभूषणों पर हाथ साफ किया।
दुकान के मालिक ओम प्रकाश के अनुसार तिजोरी में 100 ग्राम सोना और चांदी के गहने रखे थे। उनका आकलन है कि आरोपित करीब 40 लाख का सामान चुरा ले गए। तिजोरी तोड़ने के अलावा चोर दुकान के रैकों में रखा सामान भी ले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS