फतेहाबाद में बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम को बनाया निशाना, ताले को तोड़ने का किया प्रयास, लेकिन...

फतेहाबाद में बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम को बनाया निशाना, ताले को तोड़ने का किया प्रयास, लेकिन...
X
बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि रात को वह एटीएम का शटर बंद करके घर चला गया था। आज सुबह जब वह वापस ड्यूटी पर आया तो उसने देखा कि शट्टर पर लगा ताला आधा कटा हुआ था, वहीं एटीएम की खिड़की पर लगे जंगले को भी काटने का प्रयास किया गया था

फतेहाबाद। जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रविवार रात्रि कुछ युवकों द्वारा घुसने का असफल प्रयास करने का समाचार है। इन बदमाशों ने बैंक के एटीएम के शटर पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद बदमाशों ने गैस कटर द्वारा एटीएम रूम की खिड़की पर लगे जंगले को भी काटने का प्रयास किया लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिली।

सोमवार सुबह जब एटीएम का सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर पर पहुंचा तो उसने देखा कि एटीएम के शटर का ताला और खिड़की आधी कटी हुई मिली। पास ही सब्बल और लाइटर भी पड़ा था। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी दूसरी दिशा में घुमाया हुआ था। इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने इस बारे पुलिस व बैंक अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि रात को वह एटीएम का शटर बंद करके घर चला गया था। आज सुबह जब वह वापस ड्यूटी पर आया तो उसने देखा कि शट्टर पर लगा ताला आधा कटा हुआ था, वहीं एटीएम की खिड़की पर लगे जंगले को भी काटने का प्रयास किया गया था। उसके पास ही एक सब्बल और लाइटर भी पड़ा था। इस पर उसने तुरंत इस बारे बैंक प्रबंधन को सूचना दी। बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पाया कि बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी दूसरी तरफ घुमा रखा था लेकिन बैंक के दूसरे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक की फोटो कैद हुई है, जिसमें वह मुंह छिपाकर जाता दिख रहा है। चोर न तो ताला काट पाए और न ही जंगले की खिड़की काट पाए, जिस कारण एक बड़ी वारदात होने से टल गई।

Tags

Next Story