यमुनानगर में बड़ी वारदात : कटर से एटीएम काटकर नौ लाख रुपये ले उड़े बदमाश, मशीन में लगी आग

हरिभूमि न्यूज : रादौर ( यमुनानगर )
यमुनानगर के रादौर शहर के जेएमआईटी कॉलेज के नजदीक स्थित पीएनबी बैंक की एटीएम मशीन को कटर से काटकर चोर करीब नौ लाख रुपये की नगदी निकालकर फरार हो गए। इस दौरान कटर से काटने के दौरान मशीन में आग लग गई। आग लगी देख मौके पर कॉलेज के सुरक्षा कर्मचारियों ने पहुंचकर आग को बुझाया और बैंक अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक पीएनबी बैंक ने रादौर के जेएमआईटी बैंक के नजदीक एटीएम लगा रखा है। गत मंगलवार को बैंक कर्मचारी छुट्टी करके घर चले गए थे। बुधवार तड़के जेएमआईटी कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने एटीएम में आग लगी हुई देखी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो एटीएम मशीन कटर से काटी हुई थी और उसमें आग की लपटें उठ रही थी। उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाया और बैंक अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस औक बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान जांच की गई तो एटीएम मशीन से करीब नौ लाख रुपये की नगदी गायब थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि कार सवार तीन लोग एटीएम में घुसे थे और कटर से मशीन को काटकर नगदी पर हाथ साफ करके फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS