करनाल में 20.76 लाख रुपयों से भरी SBI की एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल
सीएम सिटी में बदमाशों का हौसले बूलंद हैं। बदमाश बेखौफ होकर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। बुधवार अल सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच में नमस्ते चौक पर स्थित एसबीआई बैंक की एटीएम बदमाश उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले बदमशों ने सीसीटीवी कैमरोंं की डायरेशन चेंज कर कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। ताकि उनकी तस्वीरे कैमरे में कैद न हो पाए।
वारदात की जानकारी सुबह बैंक कर्मियों को डयूटी पर आने के बाद लगी। इसके बाद कर्मचारियों ने बैंक के आला अधिकारियों को सूचना दी। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंच कर साक्षय जुटांए। जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर ने बताया कि सुबह जब वह बैंक में आया तो उन्होंने देखा कि एटीएम बुथ के शट्टर के दोनों ताले टूटे पड़े थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पैसे निकालने वाली मशीन भी गायब थी। सी.सी.टी.वी कैमरों की तारों से छेड़छाड़ की गई। कैमरों पर काले रंग का स्प्रै किया गया था। ताकि आरोपियों की तस्वीरे कैमरे में न आ सकें।
मशीन में रखे थे 20 लाख 76 हजार 500 रुपए
जानकारी देते हुए बैके के मैनेजर वरूण ने बताया कि नमस्ते चौंक पर मेन ए.टी.एम मशीन होने के कारण यहां पर लोगों का रस ज्यादा रहता है। उसी को देखते हुए। मशीन में कैश भी ज्यादा रखा हुआ था। ए.टी.एम मशीन में 20 लाख 76 हजार 500 रुपए कैश था। जिसे बदमाश मशीन को ही उखाड़ कर ले गए। वहीं सी.सी.टी.वी कैमरों की डायरेक्शन चेंज करके कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर गए ताकि उनकी तस्वीरे कैमरे में कैद न हो सके।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
सिटी थाना प्रभारी कुलदीप राणा ने बताया कि बुधवार करीब सुबह 9 बजें उन्हें सूचना मिली थी कि नमस्ते चौंक पर स्थित एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंची और साक्षय जुटाए। इस वारदात को बदमाशों द्वारा बुधवार अल सुबह करीब 3 से 4 बजें के बिच मेंं दिया है। फिलहाल पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तालाश शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS