गुजरात भागना चाहते थे हत्या, लूटपाट और फिरौती मांगने वाले बदमाश, पुलिस ने ऐसे किया काबू

गुजरात भागना चाहते थे हत्या, लूटपाट और फिरौती मांगने वाले बदमाश, पुलिस ने ऐसे किया काबू
X
पकड़े गए बदमाशों में से दो पर घोषित है 25-25 हजार का इनाम, एक पखवाड़ा से रोहतक में लिए हुए थे शरण, एक भाग निकला और तीन किए गिरफ्तार।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जिला पुलिस ने भिवानी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कंबिंग कर बवानीखेडा के निकट लूटी गई गाडी समेत तीन बदमाशों को काबू कर लिया। चौथा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। पकडे गए तीनों बदमाश लूटपाट, हत्या, फिरौती जैसे संगीन अपराधों में वांछित थे। झज्जर में दादा पौता पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये इनाम भी पुलिस ने घोषित किया हुआ था। लूटी गई गाड़ी से आरोपित गांधी नगर गुजरात फरार होने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। वहीं, डीजीपी क्राइम ने बदमाशों को पकडने में शामिल टीमों को 25-25 हजार का रिवार्ड तथा प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। तीनों आरोपितों को चार दिन के रिमांड पर लिया है।

जीपीएस ने पकड़वाया बदमाशों को

गांव दुबलधन निवासी मनोज गत दिवस गांव गतौली के निकट गोबिंद धाम में गाड़ी लेकर आया हुआ था। जिसमें जीपीएस लगा हुआ था, चार बदमाशों ने असलहा के बल पर मनोज को काबू कर गाड़ी को लूट लिया और मनोज को गांव करेला छोड़ गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। गाड़ी में लगा जीपीएस लगातार उसकी लोकेशन बता रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने हांसी तथा भिवानी पुलिस को गाड़ी लूटने की सूचना दी साथ ही सीआइए तथा डिटेक्टिव स्टाफ ने भी लोकेशन के हिसाब से पीछा करना शुरू कर दिया। गांव बवानीखेड़ा के निकट पुलिस से घिर जाने पर बदमाश गाड़ी को छोड़ भागे और खेत में जा घुसे। जिसे जींद तथा भिवानी पुलिस की संयुक्त टीमों ने कंबिंग कर तीन बदमाशों को काबू कर लिया। जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया।

तीनों पर संगीन अपराधिक मामले दर्ज

बदमाशों की पहचान गांव ढीगल निवासी कुलबीर, आशीष तथा सुलतानपुर डबास निवासी विकास के रूप में हुई। जबकि चौथे फरार हुए बदमाश की पहचान रोहतक निवासी रणदीप के रूप में हुई। कुलबीर तथा आशीष पर गांव डिगल में दादा की गोली मारकर हत्या करने तथा उसके पौते को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। दिल्ली निवासी विकास पर दिल्ली सुलतानपुरी में अपहरण, फिरौती के मामलों में वांछित है। गांव डिगल में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित रोहतक निवासी रणदीप के पास छुपे हुए थे।

Tags

Next Story