कोरोना वैक्सीन को लेकर फेसबुक पर डाली भ्रामक पोस्ट, जानें फिर क्या हुआ

कोरोना वैक्सीन को लेकर फेसबुक पर डाली भ्रामक पोस्ट, जानें फिर क्या हुआ
X
इस पर पुलिस ने ईएएसआई रामेश्वर दास की शिकायत पर आरोपी भागीरथ उर्फ भागा के खिलाफ 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व भादसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

एक ओर देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने को लेकर सरकार द्वारा वैक्सीनेशन (Vaccination) को तेज किया जा रहा है वहीं कुछ लोग वैक्सीन लगवाने को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। ऐसा ही एक मामला फतेहाबाद में सामने आया है। यहां एक युवक ने 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के युवाओं में वैक्सीन लगाने को लेकर गलत अफवाह फैलाने पर केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर फतेहाबाद में सुरक्षा एजेंट के तौर पर तैनात ईएएसआई रामेश्वर को सूचना मिली थी कि गांव कुम्हारिया निवासी भागीरथ उर्फ भागा ने अपने मोबाइल से फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उसने कहा है कि अगर 18 साल से कुंवारे लोगों को वैक्सीन लगता है तो उनके अंदर बांझपन आ सकता है। अगर वैक्सीन लगने के बाद कुंवारे लोगों की शादी होती है तो लड़का बाप नहीं बन सकता, लड़की मां नहीं बन सकती। हम चाहते हैं कि वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी इसकी गारंटी दे, तभी बेचलर लाग वैक्सीन लगवाएं अन्यथा नहीं लगवाएं क्योंकि 45 उम्र से ऊपर वालों के वैक्सीन लगने से पूरे इंडिया में 27 प्रतिशत मौत भी हुई है।

इस पोस्ट को हंसराज उर्फ राज निवासी कुम्हारिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके शिकायत की। इससे आम लोगों में कोविड-19 महामारी के चलते भय का माहौल बना हुआ है और लोगों में कोविड-19 वैक्सीन के बारे में भ्रम बना हुआ है। इस पर पुलिस ने ईएएसआई रामेश्वर दास की शिकायत पर आरोपी भागीरथ उर्फ भागा के खिलाफ 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व भादसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story