कुरुक्षेत्र : लापता गैस एजेंसी संचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव

कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा निवासी लापता गैस एजेंसी संचालक सतपाल का संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार सुबह गांव गुमथला गढू के समीप शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वही सूचना मिलते ही डीएसपी गुरमेल सिंह पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक सतपाल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को सतपाल गैस एजेंसी पर अपना फोन लेने के लिए गए थे और जब वह वापस नहीं आए तो उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन उसका कुछ भी नहीं पता चल सका था। बुधवार सुबह गांव गुमथला गढू के समीप उनकी मोटरसाइकिल खेतों में पड़ी हुई दिखाई दी और थोड़ी दूरी पर ही उनका सतपाल का शव भी पड़ा हुआ दिखाई दिया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
वहीं डीएसपी गुरमेल सिंह ने बताया कि रात को शिकायत मिलते ही सतपाल का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही थी । आज व्यक्ति का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि किन कारणों से सतपाल की मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS