गायब मजदूर के सिरसा ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट कपड़े मिलने से हड़कंप मचा, सुसाइड नोट में ये लिखा...

जींद। नरवाना से गायब हुए बिहार के मजदूर के कपड़े व साइकिल सिरसा ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट मिलने से हड़कंप मच गया। मजदूर द्वारा सुसाइड नोट भी छोड़ा गया है। जो एसपी के नाम लिखा है जिसमें खुद की मौत के लिए किसी को जिम्मेवार न ठहराने की बात कही गई है। रेलवे पुलिस ने गायब मजदूर के साले की शिकायत पर फिलहाल बंधक बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
गांव नरोचा जिला कटिहार बिहार निवासी सोनू 37 नरवाना में फल की रेहडी लगाता था और मॉडल टाउन में मकान किराए पर लेकर रह रहा था। 19 अक्टूबर को सोनू ने अपनी पत्नी संजू को फोन कर कहा था कि वह रेलगाडी के आगे आत्महत्या कर रहा है। उसकी लाश हिसार वाली फाटक तथा हाईवे के बीच मिलेगी। जिस पर सोनू की पत्नी पड़ोसियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गई। रेलवे दीवार के साथ सोनू की साइकिल मिल गई। सिरसा ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट सोनू की टी शर्ट, लोअर, चप्पल मिल गई। जब टी शर्ट की जेब को तलाशा तो उसमे सुसाइड नोट लिखा गया था। जो एसपी को संबोधित था। जिसमे लिखा गया था कि साहब आपस से रिक्वेस्ट है कि में अपनी मौत का खुद जिम्मेवार हूं। किसी का कोई वजह न हीं है, बस आपसे एक रिक्वेस्ट है कि मेरी एक सवा साल की बेटी है बिहार में उसके हिस्से की जो जमीन व मकान है उसकी बेटी माही को दिलवा देना। हरियाणा सरकार से भी गुजारिश करता हूं कि उसकी लड़की को इंसाफ दिलाया जाए। साथ ही पत्नी का मोबाइल नम्बर दिया गया है। कर्ज होने की बात कही गई है और उसे देने का भी समय दिया गया है लेकिन वह नहीं दे सका। साथ ही उसने कर्जा देने वाले लोगों से भी माफी मांगी है।
रेलवे पुलिस ने गायब हुए सोनू के साले गांव शहजादपुर बिहार निवासी मुनेश की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे थाना के जांच अधिकारी सीमा ने बताया कि फिलहाल गायब व्यक्ति के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS