सोनीपत में 27 जुलाई से लापता एमए की छात्रा का शव नहर में मिला

सोनीपत में 27 जुलाई से लापता एमए की छात्रा का शव नहर में मिला
X
गत 27 जुलाई को था छात्रा का पेपर, घर से मच्छलियों को दाना खिलाने निकली थी, पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

शहर थाना क्षेत्र के वेस्टराम नगर से संदिग्ध हालत में लापता हुई छात्रा का शव पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गांव रोहट के पास मिला है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। छात्रा के लापता होने की सूचना परिजनों ने गत 27 जुलाई को को शहर थाने में दर्ज करवाई थी। ककरोई नहर के पास लगे सीसीटीवी में छात्रा ऑटो में बैठी दिखाई दी हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

गांव माहरा हाल में वेस्टराम नगर निवासी संदीप ने बताया कि उसकी बहन पूजा (28) एमए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी। उसी गत 27 जुलाई को पेपर था। घर से सुबह करीब 11 बजे ऑटो में सवार होकर ककरोई नहर पर मच्छलियों को दाना डालने निकली थी। देर शाम तक वापिस नहीं लौटी। अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। मामले लेकर पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी शव पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गांव रोहट से आगे से बरामद किया हैं। मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। देर शाम होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा। शव का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को होगा।

सीसीटीवी में दिखाई दी छात्रा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व परिजनों ने छात्रा की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने ककरोई नहर के पास लगे सीसीटीवी की जांच की। जिसमें ऑटो में छात्रा बैठी दिखाई दे रही हैं। जानकारी मिली हैं कि छात्रा नहर पर मच्छलियों को दाना खिलाने के लिए गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story