चरखी दादरी : तीन दिन से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, कबड्डी खिलाड़ी पर हत्या का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज. चरखी दादरी
पिछले तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई गांव आदमपुर डाढी निवासी किशोरी का शव तालाब से बरामद हुआ। मृतक कबड्डी खिलाड़ी थी। परिजनों ने पड़ोसी गांव के एक कबड्डी खिलाड़ी और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दादरी महेंद्रगढ़ रोड जाम किया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
ज्ञात रहे कि आदमपुर डाढ़ी निवासी किशोरी तीन दिन पूर्व गांव के स्टेडियम में कबड्डी खेलने गई थी लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में पड़ोसी गांव के एक कबड्डी खिलाड़ी पर बेटी को लापता करने का आरोप लगाया था। आरोपित भी स्टेडियम में अभ्यास के लिए आया था। बुधवार को किशोरी का शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। शरीर पर चोट के निशान मिलने पर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
मृतक किशोरी के पिता ने कहा कि उसकी बेटी कबड्डी खिलाड़ी थी, जो इन दिनों स्टेट लेवल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी। तीन दिन पहले गांव के स्टेडियम में प्रेक्टिस के लिए गई थी। पिता ने आरोप लगाया कि स्टेडियम में एक खिलाड़ी ने उसकी बेटी का अपहरण किया। उसके बाद हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गई थी लेकिन उनको संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला। पुलिस को आरोपित का नाम बताने के बाद भी मामले में खानापूर्ति की जा रही थी। अगर समय रहते पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती तो उसकी बेटी की जान बच जाती। परिजनों ने कहा कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तक जाम नहीं खोला जाएगा और अंतिम संस्कार नहीं होगा।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों का आश्वासन दिया कि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जिस से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस जांच में जो भी आरोपित पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS