Mission 2024 : फिरोजपुर झिरका और नूंह को तोहफा देने की तैयारी में सरकार

Mission 2024  : फिरोजपुर झिरका और नूंह को तोहफा देने की तैयारी में सरकार
X
खास मुहिम और समान विकास के संकल्प के साथ मैदान में उतरे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जुलाई को जहां नूंह को 305 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं का तोहफा देने की तैयारी में हैं।

Haryana News : हरियाणा एक हरियाणवी एक और समान विकास के संकल्प के साथ मैदान में उतर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) अब लोकसभा मिशन 2024 के तहत कई अति पिछड़े इलाकों में भी जाएंगे जहां पर हर पार्टी व नेता पर उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी खास मुहिम के तहत अब फिरोजपुर झिरका, नूह जैसे इलाकों को भी तोहफा देंगे, अर्थात एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश करेंगे। आने वाले 18 जुलाई को इसी मिशन के तहत सीएम मुस्लिम इलाकों पर भी फोकस करने जा रहे हैं। इसी क्रम में वे फिरोजपुर झिरका, नूंह, मेवात जैसे इलाकों में विकास की मुहिम को तेज करेंगे, साथ ही पिछली सरकारों और नेताओं द्वारा इन इलाकों में लगाए गए विकास के लिए पैसे औऱ उनकी सरकार के आने के बाद में हुए विकास का एक एक ब्योरा भी रखने जा रहे हैं।

खास मुहिम और समान विकास के संकल्प के साथ मैदान में उतरे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जुलाई को जहां नूंह को 305 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं का तोहफा देने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम इस दौरान राज्य में भाजपा की नौ साल की सरकार के दौरान इन इलाकों में हुए कामकाज का ब्योरा रखेंगे साथ ही यहां पर पूर्व की सरकारों के वक्त में खर्च पैसे को लेकर भी चर्चा करेंगे। भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर लगातार हमलावर सीएम यहां पर भी इस तरह के हमले करने की तैयारी में हैं। वहीं पूर्व में रही सरकारों, परिवार और जातिवाद के नाम पर लोगों के साथ में किए जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर भी सीएम यहां पर अल्पसंख्यकों के बीच में एक संदेश देने का काम करेंगे कि भाजपा अल्पसंख्यकों को मात्र वोट बैंक की तरह से इस्तेमाल नहीं करती, बल्कि उनको सभी बाकी लोगों की तरह से आगे ले जाने का संकल्प लेकर काम कर रही है।

बाकी पार्टी और नेता उनको वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते रहे हैं। मेवात के इलाकों में परियोजनाओं की बात करें, तो यहां पर रैनीवैल परियोजना के तहत 80 गांवों में पेयजल आपूर्ति का मसला अहम है। यहां पर पीने का साफ पानी इन गांवों के लिए एक तरह का रामबाण साबित होगा।

कांग्रेस और इनेलो को सीधे जवाब देने की तैयारी

इन इलाकों में सियासी तौर पर सक्रिय व एक वक्त में सत्ता में रहे कांग्रेसी नेताओं के साथ साथ में इनेलो को भी कामकाज और विकास के जरिये जवाब देने की तैयारी है। सीएम यहां पर नौ साल भाजपा के और केंद्र सरकार के वक्त में हुए विकास कार्यों के माध्यम से जवाब देने की तैयारी में हैं। खास, बात यह है कि अहम योजना में राज्य सरकार के आला अफसरों ने चिंतन मंथन के बाद में पानी की 65 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का अहम काम किया है। सीएम द्वारा विकास कार्यों से जुड़ी 9 परियोजनाओं का उद्घाटन और कई शिलान्यास करने की तैयाारी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- Clerk Strike Haryana : रोहतक में लिपिकों के साथ प्रशासन ने किया धोखा, मुलाकात के बहाने धरने से उठाया और सीएम से मिलवाया भी नहीं

Tags

Next Story