मिशन एडमिशन : Haryana Board ने अब तक जारी नहीं की मार्कशीट, फिजिकल वेरिफिकेशन भी अटक रही

Rohtak News : पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर महाविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) पूरी हो चुकी है। 18 जुलाई फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख थी। फीस भरने के बाद छात्र दाखिला सुनिश्चित करवाने के लिए जब कॉलेज पहुंचे तो वेरीफिकेशन कमेटी ने उनसे बारहवीं की मार्कशीट मांगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने अभी तक बारहवीं के बच्चों की मार्कशीट जारी नहीं की है। रुरल की वेटेज के लिए ये जरूरी है, ऐसा इसलिए क्योंकि मार्कशीट पर स्कूल का नाम और किस गांव के स्कूल से बच्चे ने बारहवीं कक्षा पास की है ये अंकित होता है। इंटरनेट से डाउनलोड करके जो मार्कशीट बच्चे लाकर महाविद्यालय में दिखा रहे हैं, उस पर स्कूल का नाम नहीं लिखा होता। ऐसे में अब विद्यार्थी अपने स्कूल प्रिंसिपल से उस मार्कशीट पर साइन करवा कर ला रहे हैं और कॉलेज में जमा करवा रहे हैं। अब यही दिक्कत तब भी बच्चों को आएगी जब दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसलिए जिन बच्चों ने गांव के स्कूल से 12वीं की है वह प्रिंसिपल से मार्कशीट पर साइन करवा लें ताकि दाखिले के समय उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट आज (20 जुलाई) जारी होगी। जिन विद्यार्थियों का नाम इस लिस्ट में आएगा उन्हें दो तीन फीस जमा करवाने के लिए मिलेंगे। यानी 21 जुलाई से 23 जुलाई तक बच्चे फीस जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित करवाएंगे। 23 जुलाई शाम पांच बजे तक ही फीस जमा होगी।
25 को होगी ओपन काउंसलिंग
पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम नहीं आया ऐसे छात्र ओपन काउंसलिंग में भाग लेंगे। यहां भी मेरटि के आधार प दाखिला होगा। 25 तारीख को ओपन काउंसलिंग होगी। यहां केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग होगी जिनमें सीटें बच गई होंगी। यानी यहां विद्यार्थियों को उनके मनपसंद कोर्स में दाखिला तभी मिलेगा जब उस महाविद्यालय में उस कोर्स में सीट बची होगी। ओपन काउंसलिंग के दौरान एडिड व सेल्फ फाइनांस महाविद्यालय में फीस ऑफलाइन मोड में ली जाएगी।
एनएसएस की वेटेज भी मिलेगी
इस बार विद्यार्थियों को एनएसएस की वेटेज भी मिलेगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर रखी है। जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर दाखिले से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 18001802133 पर संपर्क कर सकते हैं और उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी ई मेल आईडी पर भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- विधवा मां को इकलौते बेटे-बहू से खतरा, दोनों के खिलाफ दर्ज कराया केस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS