Budget Session : विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने फिर उठाए विधानसभा में क्षेत्र के मुद्दे, ये की मांग

हरियाणा विधानसभा में नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने अपनी चिर परिचित शैली में पुन: क्षेत्र के महत्वपूर्ण मामलों को दमदार तरीके से उठाया। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बोलते हुए उन्होंने पर्यावरण मंत्री के समक्ष नांगल चौधरी क्षेत्र में काम कर रहे स्टोन क्रेशरों द्वारा पर्यावरण को भारी नुकसान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि वहां चल रहे स्टोन क्रेशर पर्यावरण नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं तथा धूल को नियंत्रण करने की कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही। परिणाम स्वरूप आस-पास के गांवों में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा हाल ही में मेघोत बिंजा में सिलिकोसिस के एक रोगी का हवाला देते हुए कहा कि इस बीमारी का यह पहला केस मिला है जिसमें रोगी के फेफड़े भयंकर रूप से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि जो अधिकारी यह कह रहे हैं वहां सब कुछ ठीक-ठाक है उन्हें एक रात उनमें से किसी गांव में रुकने के लिए कहा जाए तब उन्हें पता लगेगा कि लोग कैसे हालातों में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री से आसपास के गांवों के लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाने की भी मांग की ताकि पता लग जाए कि यह समस्या लोगों के स्वास्थ्य को किस तरह से प्रभावित कर रही है। पर्यावरण मंत्री ने इस विषय में कमेटी द्वारा मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है। प्रदूषण को नियंत्रण करने के सभी संभव उपाय भी करने के लिए भी आश्वस्त किया है।
विधायक ने क्षेत्र की प्रमुख विकास की मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला औद्योगिक विकास के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। वहां नेशनल हाईवे के विस्तृत नेटवर्क के साथ रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर बनने वाले लॉजिस्टिक हब के साथ ही नहरी पानी की उपलब्धता और जिले में पढ़े लिखे तकनीकी और गैर तकनीकी नवयुवकों की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को अब औद्योगिक विकास के अनुकूल बना दिया है। उन्होंने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि वह यह नहीं कहते कि नांगल चौधरी हलके में ही उद्योग लगाया जाए अपितु समस्त महेंद्रगढ़ जिले में जहां भी सरकार को औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त स्थान मिले, वहां एक बड़ा औद्योगिक पार्क स्थापित कर उसे विकसित किया जाए ताकि औद्योगिक विकास प्रारंभ हो सके।
उन्होंने लालडोरा के अंदर के मकानों पर चल रही स्वामित्व योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना मूल रूप से बड़ी अच्छी योजना है। परंतु जो विवादित मामले लंबित हैं उन सभी मामलों में अधिकारियों को मौका देख कर और लोगों की बात सुनकर उनका सही फैसला करना चाहिए। इसके साथ ही क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन के निर्माण की मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि झज्जर, कोसली, कनीना, नारनौल, बहरोड, अलवर की नई रेलवे लाइन की सर्वे पूरी हो चुकी है। सरकार शीघ्र इस योजना को रेलवे मंत्रालय से मंजूर करवा कर इसे आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने मुख्यमंत्री से नांगल चौधरी को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग को भी दोहराया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS