Farmers protest : विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के समर्थन को बताया दिखावा

Farmers protest : विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के समर्थन को बताया दिखावा
X
एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि आंदोलन में हरियाणा के किसानों की संख्या पंजाब के किसानों के मुकाबले कम है। वे भी मानते हैं कि यहां हरियाणा के सिरसा, हिसार, जींद, फतेहाबाद आदि जिलों के किसानों की संख्या अधिक है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए। कुंडू के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री को प्रदेश में सरकार गिराने की बजाय आंदोलन को सफल बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आंदोलन को हुड्डा के समर्थन को दिखावा बताते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के कथित गढ़ के किसान आंदोलन से गायब हैं।

बहादुरगढ़ के बाईपास से लेकर टीकरी बॉर्डर तक पिछले 24 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में विपक्षी नेताओं खासकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की भूमिका को लेकर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू नाखुश नजर आए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि आंदोलन में हरियाणा के किसानों की संख्या पंजाब के किसानों के मुकाबले कम है। वे भी मानते हैं कि यहां हरियाणा के सिरसा, हिसार, जींद, फतेहाबाद आदि जिलों के किसानों की संख्या अधिक है।

कुंडू का कहना है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उनके इलाके में चल रहे इस आंदोलन को केवल दिखावे का समर्थन दिया है। कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल के नुमाइंदों को फोटो खिंचवाने की बजाय सक्रिय सहयोग करना चाहिए। ताकि आंदोलन लंबा खिंचने की बजाय, सरकार पर इसका हल करने के लिए दबाव बनाया जा सके। उनका कहना है कि पूरा आंदोलन रामभरोसे चल रहा है और कुछ लोग आंदोलन का हिंसात्मक अंत देखने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी एकजुटता, धैर्य व संघर्ष के बूते ऐसे लोगों को धूल चटाकर रहेंगे।

Tags

Next Story