विधायक बलराज कुंडू बोले, हरियाणा के लोगों को योग्य क्यों नहीं समझती खट्टर सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार क्यों बार-बार प्रदेश वासियों की अनदेखी करके सरेआम उनका अपमान कर रही है ? हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चैयरमेन की नियुक्ति में एक बार फिर प्रदेश के लोगों का अपमान कर उन्हें शर्मसार किया गया है।
क्या सरकार को हरियाणा वासियों की योग्यता पर विश्वास नहीं है या फिर मुख्यमंत्री खट्टर बार-बार प्रदेशवासियों से कोई बड़ा राज छिपाने का प्रयास कर रहे हैं ? महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने ऐसे ही कई गंभीर सवाल एचपीएससी के चैयरमेन आलोक वर्मा की नियुक्ति को लेकर उठाये हैं।
बलराज कुंडू ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भाजपा सरकार की नजरों में हरियाणा (Haryana) के नागरिक सिर्फ और सिर्फ चपरासी, क्लर्क या ग्रुप सी और डी की नौकरी के ही काबिल हैं ? क्या मनोहर लाल खट्टर की सरकार को पौने तीन करोड़ हरियाणवी लोगों में से कोई भी काबिल पढ़ा-लिखा और ईमानदार आदमी ऐसा नहीं नजर आया जो एचपीएससी जैसी बेहद महत्वपूर्ण संस्था को सम्भाल सके।
क्या हरियाणा के पढ़े लिखे नौजवानों का भविष्य अब बिहार के भागलपुर से तय हुआ करेगा ? उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने काफी पहले ही हरियाणा वासियों को कंधों से नीचे मजबूत और ऊपर से कमजोर बताया था और उनकी उस बात के मायने आज सबको समझ आ रहे हैं जब खट्टर साहब ने ग्रुप ए, बी की राजपत्रित अधिकारी पोस्ट को प्रत्यक्ष रूप से भागलपुर बिहार भेजने का काम किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS