विधायक बलराज कुंडू ने पंजाब-हरियाणा के किसानों को लिखा पत्र, जिसमें यह दिया उन्होंने फार्मूला

विधायक बलराज कुंडू ने पंजाब-हरियाणा के किसानों को लिखा पत्र, जिसमें यह दिया उन्होंने फार्मूला
X
नेताओं से आग्रह किया गया है कि कल 4 जनवरी को केंद्र के साथ किसानों की होने वाली बैठक के एजेंडे में इस मुद्दे को शामिल किया जाये। अपने पत्र में विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि आज किसान आंदोलन के चलते एक बात जो निकलकर सामने आई है

चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा के बीच एसवाईएल को लेकर पिछले 35 सालों से राजनीतिक दलों द्वारा की रही स्वार्थ की राजनीति को दो भाइयों को बांटने वाली राजनीति बताते हुए महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आज संयुक्त किसान मोर्चा एवं हरियाणा व पंजाब के किसान नेताओं को एक पत्र भेजा है, जिसमें हमारे सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान में व्यर्थ बहकर जा रहे सतलुज नदी के पानी को रोककर हरियाणा-राजस्थान की प्यासी भूमि को सिंचित करने का फार्मूला सुझाया गया है।

नेताओं से आग्रह किया गया है कि कल 4 जनवरी को केंद्र के साथ किसानों की होने वाली बैठक के एजेंडे में इस मुद्दे को शामिल किया जाये। अपने पत्र में विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि आज किसान आंदोलन के चलते एक बात जो निकलकर सामने आई है तथा जिसकी चर्चा पंजाब व हरियाणा में प्रत्येक व्यक्ति की जुबान पर है वो है हरियाणा-पंजाब का छोटे एवं बड़े भाई का रिश्ता।

आज हरियाणा प्रदेश का किसान-मजदूर पंजाब को अपना बड़ा भाई मानते हुए पंजाब के किसानों के स्वागत व सेवा में आँखें बिछाये लगा हुआ है। हरियाणा प्रदेश की भाजपा व जजपा सरकार ने एसवाईएल का मुद्दा उछालकर इसमें दरार डालने का एक बेहूदा प्रयास किया था लेकिन हरियाणा प्रदेश के लोगों ने उनको सिरे से नकारते हुए भाजपा व जजपा नेताओं का घेराव करके उनको करारा जवाब देकर हरियाणा-पंजाब के भाईचारे की मिसाल देने का काम किया है



Tags

Next Story