विधायकों को खुद की भी चिंता : विधानसभा सत्र में रखी भत्तों, कार और घर के लिए ऋण की राशि बढा़ने की मांग

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायकों ने क्षेत्र और प्रदेश के मुख्य मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही खुद के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कुछ मांग रख दी हैं। माननीयों ने पेंशन, भत्तों, कार और घर के लिए मिलने वाले ऋण की राशि में बढ़ोतरी करने की मांग रखी। सत्र के दौरान विधायकों ने मंत्रियों के लिए खरीदी जाने वाली लग्जरी गाड़ियों का विरोध किया लेकिन खुद के लिए कार चालक और निजी सचिव की सुविधा देने का मामला उठाया है।
विधायकों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों को ज्यादा सुविधा देने के क्रम में कई कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। गुप्ता ने विधायकों को सरकार की तरफ से स्टेनोग्राफर देने की घोषणा की थी। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने सदन में कहा कि अभी तक उन्हें कोई स्टेनोग्राफर नहीं मिला है। निजी सचिव के लिए सरकार से जो 15 हजार रुपये मासिक मिलते हैं, वह राशि भी कम है। बतरा ने कहा कि विधायकों को विधानसभा की कमेटी में हिस्सा लेने के लिए महज दो हजार मिलते हैं। यह राशि कम है। उन्होंने विधायकों को वाहन भत्ते के रूप में 18 प्रति किलोमीटर को भी कम बताया।
अंतिम दिन छह विधेेयक पारित
हरियाणा विधान सभा सत्र में बुधवार को अंतिम दिन छह विधेयक पारित किए, जिनमें हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों से बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुख-सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबन्ध) विधेयक, 2021; हरियाणा अनुसूचित सडक़ तथा नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास निर्बन्धन (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक, 2021; हरियाणा आबकारी (संशोधन) विधेयक, 2021; पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021; हरियाणा कृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक, 2021 और हरियाणा विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2021 शामिल हैं। आबकारी और अन्य दो बिलों को लेकर विपक्ष की ओऱ से किरण चौधरी, गीता भुक्कल, आफताब अहम, वरुण मुलाना ने कुछ आपत्तियां कीं। इस पर डिप्टी सीएम और स्पीकर ने जवाब दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS