रेवाड़ी के विधायक चिंरजीव राव कोरोना पाॅजिटिव

हरिभूमि न्यूज: रेवाड़ी
वीरवार को अर्धशतक के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के बिल्कुल करीब पहुंच गया है। तेजी से फैले कोरोना संक्रमण से अब जिले का शायद ही कोई क्षेत्र अछूता है। रेवाड़ी के विधायक चिंरजीव राव की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी।
चिंरजीव राव ने ट्विटर पर लिखा मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा।जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं। वहीं जिले में 51 नए पॉजिटिव मिले है, जबकि 81 संक्रमित ठीक हुए है।
मेरी कोरोना #COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा।
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) September 17, 2020
जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 59062 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4808 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4244 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 538 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 53644 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 610 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 538 एक्टिव केस हैं, इनमें 37 विभिन्न अस्पतालों में व 42 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 459 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 51 नए कोविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 21 रेवाड़ी शहर, 13 धारूहेड़ा, 8 बावल, 3 रालियावास, तथा एक-एक पाल्हावास, भाड़ावास, चिमनावास, झाबुआ, कमालपुर व खोरी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 81 कोविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 26 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 7-7 बावल व बास, 5 कुंड, 4 साल्हावास, 3 कोसली, 2-2 जलालपुर, मालपुरा, पदैयावास, तथा एक-एक चांदनवास, बनीपुर, बिहारीपुर, भौका, चांदपुर की ढाणी, गोकलपुर, जैतपुर, झाबुआ, खंडोडा, खरखड़ा, कुहारड़, लालपुर, लोहाना व सहारनवास से संबंधित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS