धरने पर बैठे विधायक कुंडू, बिजली कर्मचारी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

रोहतक। बहुअकबरपुर में शनिवार को बिजली ठीक करते समय हुई कर्मचारी की मौत (Death) के बाद रविवार को महम विधायक बलराज कुंडू (MLA Balraj Kundu) ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। दोहपर करीब 3 बजे ग्रामीणों और मृतक युवक के परिजनों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है और बिजली कर्मचारी के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
जाम की सूचना पर एसडीएम राकेश कुमार और डीएसपी मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक और ग्रामीणों ने जाम खोलने से साफ मना कर दिया। मरने वाले कर्मचारी कर्मवीर के परिजन और ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि ड्यूटी के दौरान हुई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। कर्मवीर के परिवार को मुआवजा दिया जाए और आत्रित को नौकरी मिले। वहीं विधायक बिजली निगम के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े हुए हैं। फिलहाल रोहतक से हिसार जाने वाला रास्ता जाम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS