मंत्री से बोले विधायक, डीसी मेरे सवाल का जवाब नहीं देतीं

मंत्री से बोले विधायक, डीसी मेरे सवाल का जवाब नहीं देतीं
X
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अध्यक्षता में हुई बैठक में बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने डीसी डॉ. प्रियंका सोनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया।

हिसार : शुक्रवार को लंबे अंतराल के बाद जिला लोक सम्पर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक हुई। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अध्यक्षता में हुई बैठक में बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने डीसी डॉ. प्रियंका सोनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया। विधायक सिहाग का कहना था कि मेरे सवाल का डीसी जवाब नहीं देतीं। मैंने पंचायतों के लिए खर्च की जाने वाली ग्रांट के बारे में चिट्ठी लिख डीसी से पूछा की पंचायती कार्य के लिए कितना पैसा बचा हुआ है। मेरी इस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं मिला। बैठक में मौजूद डीसी डॉ. सोनी ने विधायक सिहाग को भरोसा दिया कि उन्हें जल्द जवाब भेज देंगे। बैठक में कुल 16 शिकायत रखी गई।

बैठक में करीब 5 माह पुराने शिवम मैटलस के फैक्ट्री मालिक शिवम हांडा की मौत के मामले में मृतक की पत्नी व भाई ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। मृतक के भाई ने दी शिकायत में कहा कि मैं 15-16 देशों में रहकर आ चुका है, लेकिन हरियाणा पुलिस का जैसा व्यवहार वैसा कहीं नहीं देखा। यहां पर पीडि़त पक्ष के साथ पुलिस अपराधियों जैसा व्यवहार करती है। पुलिस को अपराधी और फरियादी में फर्क का नहीं पता है। उन्होंने मेरे भाई की हत्या की गई थी। हमने जिन तथ्यों पर पुलिस को काम करने के लिए कहा, पुलिस ने उन पर काम करने की बजाय उसके भाई की मौत को सुसाइड डिक्लेयर कर दिया। यह सुनने के बाद बिजली मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने पूरे मामले की दोबारा जांच करने के आदेश दिए। साथ ही बिजली मंत्री ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए डीआईजी बलवान सिंह राणा तथा हांसी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत को पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। डीआईजी तथा हांसी एसपी ने मंत्री के निर्देश पर अमल करने की हामी भरी।

बैठक में बिजली मंत्री के सामने उमरा-सुल्तानपुर सड़क मार्ग के समय से पहले ही टूटने का भी मामला उठा। मंत्री को बताया गया कि उमरा-सुल्तानपुर सड़क मार्ग वर्ष 2017 में बनाया गया था। कोरोना काल के दौरान इस सड़क पर आवागमन नहीं के बराबर रहा। जब इस पर आवागमन शुरू हुआ तो यह सड़क पूरी तरह से बिखर गई। सड़क की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन को भी शिकायत की जा चुकी है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बिजली मंत्री ने उमरा-सुल्तानपुर सड़क की खराब हालत के बारे में बीएंडआर के एसई से जवाब मांगा है।

Tags

Next Story