विधायक ने खोली अफसरों की पोल, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से घोटालों की जांच की मांग

विधायक ने खोली अफसरों की पोल, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से घोटालों की जांच की मांग
X
विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि पिछले दो सालों में झाड़ू से गलियों की सफाई पर 31 लाख 60 हजार और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर 2 करोड़ 78 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। जबकि हालात यह है कि खाली पड़े प्रत्येक प्लाट कूड़े का ढेर बने हुए हैं।

हरिभूमि न्यूज. बराड़ा (अंबाला)

नगरपालिका के अफसर सरकारी पैसे का जमकर दुरूप्रयोग कर रहे हैं। आए दिन घपले उजागर हो रहे हैं। मुलाना विधायक वरुण चौधरी (Mla Varun Chaudhary) ने सोमवार को पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कई घोटाले उजागर करते हुए राज्य सरकार से मामले की जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से करवाए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यहां के मेन बाजार में बनने जा रहे सार्वजनिक शौचालय पर 4 लाख 61 हजार रूपए सफाई व रिपेयर के नाम पर खर्च कर दिए गए। जोकि सरासर करोड़ों रुपये का घोटाला व फर्जीवाड़ा है। विधायक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में प्रश्न लगाकर नपा की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी मांगी थी। तब उन्हें पता चला कि नए बन रहे शौचालय पर अब तक 6 लाख 16 हजार रुपये खर्च किए जा चुके है जबकि यह अभी पूरा भी नहीं हुआ है। इस शौचालय की सफाई पर 3 लाख रुपये तथा रिपेयर पर 1 लाख 61 हजार रूपए खर्च भी किए जा चुके हैं।

विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि पिछले दो सालों में झाड़ू से गलियों की सफाई पर 31 लाख 60 हजार और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर 2 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जबकि हालात यह है कि खाली पड़े प्रत्येक प्लाट कूड़े का ढेर बने हुए हैं। मौजूदा समय में नपा के 15 वार्डों की सफाई के लिए केवल 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 7 रेहड़ी ही लगाई गई है, जो सफाई का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यहां एक भी पानी निकासी हेतू नाला नहीं बनाया गया है जबकि नालों के निर्माण पर 2 करोड़, नालों की सफाई पर 28 लाख तथा रिपेयर पर 21 लाख रुपए खर्च किए गए है। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान स्वागत गेटों पर 12 लाख 97 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। इतना ही नहीं डिवेलपमेंट वर्क के नाम पर 29 लाख रुपए दिखाए गए हैं। जबकि रिकॉर्ड में इसका जिक्र नहीं किया गया कि ये विकास कार्य किस जगह हुए हैं।

केवल कागजों में हो रहा विकास

विधायक ने कहा कि फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया है, जबकि धरातल पर अभी तक सफाई, गंदे पानी की निकासी, केंद्र, शौचालय आदि का काम कहीं दिखाई नहीं देता। इससे स्पष्ट होता है कि केवल कागजी कार्रवाई करके जनता के खून पसीने की कमाई व सरकार को चूना लगाने का काम किया गया है। चौधरी ने प्रदेश सरकार से विकास कार्यों के नाम पर किए गए करोड़ों रुपए के घोटाले की विजिलेंस जांच की मांग की है। इससे नपा के लोगों को खूब फायदा पहुंच रहा है।

Tags

Next Story