विधायक वरुण चौधरी का बड़ा आरोप : बराड़ा नगरपालिका में नियमों को ताक पर रखकर बड़े-बड़े घोटाले हुए

अंबाला (बराड़ा) । मुलाना के विधायक वरुण चौधरी (MLA Varun Chaudhary) ने बराड़ा नगरपालिका में हुए खरीद कार्यों में बड़ा भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए हैं। उन्होनें इस पूरे खेल की जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से करवाने की मांग की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षो में नपा बराड़ा में नियमों को ताक पर रखकर बड़े-बड़े घोटाले हुए है। उन्होंने कहा हाल के तीन वर्षों में नपा प्रशासन ने ई टेंडर प्रक्रिया का खुले आम उल्लघंन कर कोटेशन के माध्यम से लाखों रुपये के बिलों का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि अफसरों ने 3 वर्षों में व कोरोनाकाल में फर्जी बिल बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई व सरकार को चूना लगाया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 लाख रुपया इससे अधिक सेवा व सामान की खरीद-फरोख्त केवल ई-टेंडर के माध्यम से होती है लेकिन नपा के अधिकारियों ने इस पूरी सरकारी प्रक्रिया को नंजरअदाज कर कोटेशन से सामान का बिल बनवाया व भुगतान किया। जोकि सरासर गलत है।
विधायक वरुण चौधरी ने अधिकारियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीते तीन सालों से लेकर 31 मार्च 2022 तक 8 बार फर्नीचर व क्रॉक्ररी खरीदी गई। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हार्डवेयर, पेंट, पंखा, पर्दे, चेयरपर्सन कार्यालय के नवीनीकरण , टेक्निकल ब्रांच रूम की रिपेयर के लिए लगभग साढ़े 7 लाख रूपए खर्च किए गए। जिसमें मात्र एक ऑफिस टेबल की कीमत ही 71,626 रू दिखाई गई है। स्ट्रीट लाईट रिपेयर के नाम पर 7,58,681 रुपये खर्च किए गए है जबकि इसमें से आधे से ज्यादा लाइटें अब भी काम नहीं कर रही हैं।
विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के समय में भी नपा में बहुत घपले हुए। इस दौरान सैनिटाइजर , मास्क, मेडिशिल्ड, फोगिंग इत्यादि के खर्च के नाम पर 5,66,312 रुपया का खर्च दिखाया गया है। चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी की फिटिंग व रिपेयर पर नाम पर 1,16,934 रुपये खर्च किए गए है जबकि कोई भी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में नहीं हैं। जोहड़ की सफाई व जेसीबी के नाम पर 3,17,830 रुपये. का खर्च दिखाया गया है जोकि कि बहुत बड़ा घपला है। उद्घाटन पत्थर के नाम पर 96,052 व पंप सैट खरीद के नाम पर 1,07,476 रुपये खर्च किए गए है। वहीं कागजों में 97,488 रु. डीजल का खर्च दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि नपा चेयरपर्सन रिचा पाहवा के कार्यकाल में 8 बार 33,032 रु. की क्रॉकरी की खरीद गई। कंप्यूटर खरीद व रिपेयर के नाम पर 2,85,990 रुपये का घपला किया गया है। इसके अलावा 1,31,508 की कीटनाशक व 70,910 रु. के स्प्रे पंप की खरीद पर खर्च किए गए है। मुनियादी के नाम पर लगभग 32 हजार रुपये जबकि सीए व लीगल केस की फीस के नाम पर लगभग 2 लाख रुपये खर्च दिखाए गए हैं। चौधरी ने कहा कि नपा द्वारा एक माह में खरीदी गई रेहड़ी की दो बार रिपेयर करवा दी गई जोकि बहुत हास्यपद है।
विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि नपा अधिकारियों ने जनता व सरकार की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई का जमकर दुरूप्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि हर सामान नियमों की सरेआम आम अवहेलना कर की गई है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले का विधानसभा में उठाकर पूरे प्रकरण की स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS