सभी विधायकों को सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ की राशि मिलेगी, विधायकों की नाराजगी पर बोले दुष्यंत चौटाला...

आखिरकार हरियाणा के डिप्टी सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने सूबे में टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत कराकर उन्हें ठीक करने के बहाने अपनी पार्टी के नाराज विधायकों की नाराजगी दूर करने का फार्मूला भी निकाल लिया है। दुष्यंत चौटाला ने जहां उनके बेहद करीबी रही एक युवा नेता के सवाल पर मुस्कुराकर टालना ही उचित समझा, वहीं विधायकों की नाराजगी पर कहा कि वे सभी मुझसे बड़े हैं, इसलिए उनको नाराज होने का पूरा पूरा हक है।
मंगलवार को चंडीगढ़ में मीडिया द्वारा लगातार आ रही रिपोर्ट जजपा से पांच छह विधायक नाराज हैं, इस पर डिप्टी सीएम ने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की वहीं साथ ही यह भी कहा कि उनसे नाराज होने का सभी को हक हैं, क्योंकि उनको खुद को छोड़कर नौ के नौ विधायक सभी उम्र में बड़े हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश और अन्य कईं कारणों से सड़कों की मुरम्मत और निर्माण के कामकाज लंबित थे, अब हमने इनको ठीक कराने का फैसला लिया है। सभी विधायकों को 25-25 करोड़ की राशि सड़कों के लिए मिलेगी ताकि सड़कों की रिपेयर आदि का काम पूरा हो सके। इस क्रम में सभी को आवेदन देना होगा, इसमें 17 के आवेदन मिल भी गए हैं, जिनमें कुछ ने कम पैसा मांगा, तो हमने उनसे कामकाज की अन्य सूची भी देने को कहा है, कुछ ने पैसा ज्यादा मांगा है, जिसमें विधायकों को कुछ काम दूसरे चरण में कराने के लिए कहा गया है। यहां पर उल्लेखनीय है कि सूबे में टूटी हुई सड़कों को लेकर कईं विधायकों द्वारा खुलेआम नाराजगी जाहिर की जा रही थी, जिसमें सबसे ज्यादा मुखर गुहला से विधायक ईश्वर सिंह चल रहे थे। इसको देखते हुए विधायकों को मनाने की मुहिम में डिप्टी सीएम और राज्य सरकार जुट गई थी। अब हर विधायक को सड़कों के रिपेयर और उनके एक्सटेंशन के नाम पर 25 करोड़ रुपए दे रही है।
राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस मद में सरकारी खजाने से 2,250 करोड़ खर्च होंगे। इस क्रम में 17 विधायकों का पैसा स्वीकृत भी किया जा चुका है। 17 विधायकों का 25 करोड़ रुपया स्वीकृत हाे चुका है। डिप्टी सीएम ने बताया कि 23 विधायकों के आवेदन मुख्यालय आ चुके हैं, जिनकी स्वीकृति आने वाले सप्ताह हो जाएगी। बचे विधायकों को भी कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपना आवेदन दे दें, जिसके बाद उनका पैसा भी स्वीकृत कर दिया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दोनों के सामने काफी बडी संख्या में विधायकों द्वारा सत्ताधारी विधायकों ने टूटी सड़कों को लेकर नाराजगी जताई थी। हाल ही में चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक में विधायकों को सीएम ने आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे। जिसके बाद सभी विधायकों को सरकार की ओर से 25 करोड़ दिए जा रहे हैं।
नाराज विधायकों को लेकर चल रही खबरों पर भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कहा- हमारा 10 विधायकों का कुनबा है। इस कुनबे में मैं सबसे छोटा विधायक हूं....। बाकी सारे के सारे नौ मुझसे बड़े हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मेरा कुनबा है और मुझे अपने कुनबे को संभालना अच्छी तरह से आता है, इसलिए इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS