नसीबपुर जेल में फिर मिला मोबाइल, ईएमआई नंबर भी नहीं

नसीबपुर जेल में फिर मिला मोबाइल, ईएमआई नंबर भी नहीं
X
मामला सिटी थाना में पहुंचा है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात पर जेल अधिनियम की धारा 42 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नारनौल। नसीबपुर जेल में एक बार फिर मोबाइल मिला है। यह मोबाइल जेल के अंदर बैरक के बाथरूम में वाशवेसन के सीवर में रखा था। इसे जेल प्रशासन गुप्त सूचना के आधार पर बरामद करने का दावा कर रहा है। मतलब, इस मोबाइल को कौन इस्तेमाल कर रहा था, जेल प्रशासन ही अनभिज्ञ है। यह मामला सिटी थाना में पहुंचा है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात पर जेल अधिनियम की धारा 42 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नसीबपुर जेल के उप अधीक्षक सरवरसिंह ने सिटी थाना में शिकायत पत्र 8774 दी है। इसमें बताया है कि बुधवार दोपहर डेढ़ बजे गुप्त सूचना के आधार पर तमाम दिन की वार्डर गार्द व अन्य गार्द के साथ ब्लाक नंबर एक की बैरक नंबर तीन की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान ब्लाक नंबर एक की बैरक नंबर तीन में वार्डर अजीतसिंह ने बाथरूम के वाशवेसन के सीवर में से नोकिया कंपनी का मोबाइल फोन नीला रंग मिला। उसका ईएमआरई नंबर मिटा हुआ था। बैटरी सहित बगैर सिम व काले रंग की डाटा केबल सहित बरामद हुआ है। काफी पूछताछ करने पर यह पता नहीं चला कि यह मोबाइल फोन किस बंदी का है। इस फोन की कॉल डिटेल निकालकर इसका उपयोग करने वाले बंदियों के विरूद्ध जांच उपरांत कानूनी कार्रवाई करें।

Tags

Next Story