विज्ञापन में IG और 3 जिलों के SP के मोबाइल नंबर सार्वजनिक, फोन कर लाेग मांग रहे लोन, आईजी ने भेजा नोटिस

हरिभमि न्यूज : हिसार
एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में लोन के विज्ञापन में हिसार रेंज के आईजी और 3 जिलों के एसपी के सरकारी मोबाइल नम्बरों दिए की वजह से अधिकारी खासे परेशान हैं। आईजी ने समाचार पत्र को नोटिस भेजकर इस त्रुटि के लिए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
गौरतलब है कि एक प्राइवेट लोन देने वाली कम्पनी का विज्ञापन में लोन लेने के इच्छुक लोगों को सम्पर्क करने के लिए जो नम्बर सार्वजनिक हुए हैं उनमें हिसार रेंज के आईजी और सिरसा, हिसार तथा जींद जिले के एसपी का नंबर प्रकाशित हुआ है। पुलिस महकमे के तमाम अधिकारी इस समय 15 अगस्त के कार्यक्रमों की वजह से जरूरी सिक्योरिटी इंतजाम के साथ दूसरी ड्यूटियां लगाने में जुटे हैं। मगर शनिवार सुबह से हिसार के आईजी राकेश आर्य और सिरसा, हिसार व जींद के एसपी के पास अचानक लोन के लिए फोनल कॉल्स आनी शुरू हो गई।
कंपनी ने अपने विज्ञापन में मार्कशीट लोन, सम्पत्ति लोन, व्यवसाय लोन, मछलीपालन लोन और भूमि पर लोन का ऑफर किया है। इसके बाद पुलिस अफसरों के सरकारी मोबाइल नम्बर लिखे गए हैं। आईजी के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने कहा है कि पुलिस विज्ञापन जारी करने वाली कम्पनी के साथ समाचार पत्र की भूमिका के बारे में पता लगाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ने विज्ञापन प्रकाशित करने वाले संबंधित अखबार को इस बाबत दो दिन में स्पष्टीकरण दिए जाने का नोटिस भेजा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS